अवैध खनन: आगे आगे खननकर्ता, पीछे पीछे पुलिस, विडिओ हो रहा वायरल, जाने पूरी खबर
[ad_1]
विकासनगर। डाकपत्थर बैराज के पास यमुना नदी में देखिये कैसे अवैध खनन करने वालों को खदेड़ रही पुलिस, विडियो वायरल। बताते चलें शनिवार को एक विडियो विकासनगर में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया जिसमें सिंगम स्टाइल में कुछ पुलिस कर्मि यमुना नदी में अपनी कार से नीचे उतरकर अवैध खनन में लिप्त डंपर चालकों के पीछे दौड़ पड़े और डंपर चालक अपने डंपर को नदी में छोड़ कर जान बचाकर भाग खड़े हुए।
जिनके पीछे पुलिस कर्मी दोडते रहे ये पुलिस कर्मि डाकपत्थर पुलिस चौकी के बताये जा रहे हैं इस कार्यवाई में खुद चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे। हालांकि डंपर चालक भागने में कामयाब रहे और अपने साथ डंपर की चाभीयां भी ले गये जिसके चलते पुलिस को डंपर को अपने कब्जे में लेने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी हालांकि पुलिस ने कार्यवाई में सात डंपर को सीज किया है। अब लोग पुलिस की इस विडियो को फिल्मी अंदाज में एडिट कर वायरल कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link