इंदौर अग्निकांड में हुई सात लोगों की मौत
[ad_1]
मध्य प्रदेश। इंदौर शहर में बीती देर रात हुए एक भीषण अग्निकांड में सात लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा इंदौर की स्वर्णबाग कालोनी में हुआ। मरने वालों में छह पुरुष और एक महिला बताये गए हैं। हादसा रात 3 बजे के आस-पास हुआ। सूचना मिलते ही आला अधिकारी व दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। हालांकि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था, लेकिन तब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों और घायलों को एमवाय अस्पताल भेज दिया गया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया मुआवजे का ऐलान
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर आग की घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की। सीएम ने घटना की जांच के आदेश भी दिए और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए।
स्वर्ण बाग स्थित इस दो मंजिला इमारत में आग लगने से सात लोगों की दर्दनाक मौत के बाद इमारत को सील कर दिया गया है। फोरेंसिक विभाग की टीम सुबह ही जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है। इसके साथ ही इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा और क्षेत्र के विधायक महेंद्र हार्डिया भी वहां पहुंच चुके हैं।
[ad_2]
Source link