गर्मी का प्रकोप : स्ट्रोक और डायरिया से एक मासूम समेत चार की मौत
[ad_1]
उत्तर प्रदेश । गर्मी का कहर थम नहीं रहा है। बुधवार को भी हीट स्ट्रोक और डायरिया ने चार लोगों की जान ले ली, इसमें मासूम बच्ची भी शामिल है। हैलट और उर्सला की ओपीडी में मरीजों का तांता लगा है। ज्यादातर रोगी हीट स्ट्रोक, डायरिया और किडनी फेल्योर के रहे। हैलट अस्पताल की ओपीडी मरीजों से भरी रही। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उमसभरी गर्मी में लोग जमीन पर बैठ गए या लाइन लगाकर खड़े हो गए।
हीट स्ट्रोक से ग्वालटोली के संजय (25) और हिमानी (49) ने दम तोड़ दिया। दोनों का इलाज हैलट और उर्सला में डॉक्टरों ने किया लेकिन डॉक्टर बचाने में कामयाब नहीं हो सके। बिनगवां की रहने वाली बच्ची रितु (4) की डायरिया से हैलट के बाल रोग में मौत हो गई जबकि हैलट इमरजेंसी में रन्नो देवी (69) की बीती रात जान चली गई। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.रिचा गिरि के मुताबिक गर्मी के चलते मरीजों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। इमरजेंसी में तीन टीमें लगाई गई हैं।
[ad_2]
Source link