गोवा में चोर TV स्क्रीन पर I LOVE YOU लिखकर हुआ 20 लाख के सामान के साथ फरार
[ad_1]
गोवा। राज्य में एक घर से चोरी का मामला सामने आया है। यहां चोर ने 20 लाख से ज्यादा के सामान की चोरी की। खास बात यह है कि चोर घर पर “आई लव यू” लिखकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया मामला दक्षिणी गोवा के मडगांव का है। मामले में छानबीन की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, मकान मालिक असीब दो दिन की छुट्टी पर कहीं बाहर गया हुआ था। जब वह मंगलवार को वापस लौटा तो उसके घर में तोड़फोड़ हुई मिली। इसके बाद उसने सामान की जांच की तो पता चला कि करीब 20 लाख के सोने-चांदी का आभूषण और डेढ़ लाख की नकदी घर पर नहीं थी। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मकान मालिक ने अपनी शिकायत में बताया कि चोरों ने उसके घर पर टीवी स्क्रीन पर मार्कर से “आई लव यू” लिखा था। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link