टंकी पर चढ़ा नशे में धुत युवक, तीन घंटे बाद पुलिस ने हिरासत में लिया
[ad_1]
पंतनगर। नौकरी की मांग को लेकर पूर्व ठेका कर्मी विजय कुमार उर्फ जग्गा नशे में सुबह 7:30 बजे पानी की टंकी पर चढ़ गया था। जिसे उतारने के लिए सीओ पंतनगर के नेतृत्व में पुलिसकर्मी, अग्निशमन वाहन सहित कर्मी व एसडीआरएफ की टीम मौके पर जुटी रही।
रविवार सुबह एक युवक को टंकी पर चढ़ा देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। टंकी पर चढ़ा युवक नौकरी की मांग कर रहा था। कहना था कि जब तक उसे नौकरी नहीं दी जाती वह टंकी से नीचे नहीं उतरेगा। युवक नशे में धुत था। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। लगभग तीन घंटे बाद पहुंचे निदेशक निर्माण एवं संयंत्र डॉ एसएस गुप्ता के मौखिक आश्वासन पर पुलिस ने विजय को पानी की टंकी से उतार कर हिरासत में ले लिया।
[ad_2]
Source link