उत्तराखंड

डीजीपी अशोक कुमार ने ली कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक, आम जनता की सहूलियत से जुड़े 7 बड़े फैसलों पर लगाई मुहर

[ad_1]

उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी विधानसभा सत्र, चारधाम यात्रा एवं प्रदेश की कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित गयी। इस दौरान सत्र को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये। अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने आगामी विधानसभा सत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जनपद प्रभारियों को सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया। वीडियो कांफ्रेन्सिंग के दौरान निम्न बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये-

1. थाना परिसर में सीज, लावारिस, निस्तारित हो चुके मुकदमों से संबंधित वाहनों विधिक प्रावधानों से नियमानुसार निलामी तथा सुपुर्दगी की कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में देहरादून और पिथौरागढ़ द्वारा अच्छी कार्यवाही की गयी है। शेष जनपद भी इसमें कार्यवाही बढ़ाएं। थाना-कोतवाली के परिसर से ऐसे वाहनों के हटने से परिसर भी साफ-सथुरा होगा।

2. तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए चलाए गए ऑपरेशन मर्यादा के अन्तर्गत सभी जनपदों में अच्छी कार्यवाही हुई है। ऑपरेशन मर्यादा के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने व थूकने पर पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

3. चारधाम यात्रा रुट पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित्त कर वहां अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं। साथ ही परिवहन एवं लोकनिर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक चेतावनी बोर्ड व स्पीड लिमिट बोर्ड लगाये जाने हेतु निर्देशित किया।

4. सड़क दुर्घटना के मुख्य कारणों ओवर स्पीडिंग, ओवर लोडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की चेकिंग एवं इन पर कार्यवाही को बढ़ाएं।

5. चारधाम यात्रा व पर्यटक सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किये जाने के निर्देश दिए।

6. माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन पर धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकरों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के दृष्टिगत लाउडस्पीकरों को हटाया जाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान की समीक्षा की और अभियान के अन्तर्गत शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

7. वाहन चेकिंग के दौरान डिजी-लॉकर (DigiLocker) प्लेटफॉर्म या एम-परिवहन (mParivahan) मोबाइल ऐप में डिजिटल रूप में रखे वाहन के दस्तावेज दिखाना मान्य है। इसके लिए आम जन को परेशान न किया जाए।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा- ए पी अंशुमान, पुलिस उप महानिरीक्षक/निदेशक यातायात- मुख्तार मोहसिन, पुलिस उप महानिरीक्षक, पी/एम- सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- पी0 रेणुका सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk