प्रदेश में मिले नौ नए कोरोना संक्रमित , 194 सक्रिय मरीजों का चल रहा इलाज
[ad_1]
देहरादून। प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर तीन जिलों में नौ नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि आठ मरीज ठीक हुए हैं। 194 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92169 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार शाम छह बजे तक 2261 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बीते कुछ समय से कोरोना संक्रमण से मरीजों की मौत नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। प्रदेश के तीन जिलों में नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले में तीन-तीन संक्रमित मिले हैं। कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। आठ मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। इन्हें मिलाकर 88490 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.40 प्रतिशत रही है।
[ad_2]
Source link