बागेश्वर- कपकोट, वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया 02 लोगों का सकुशल रेस्क्यू
[ad_1]
बागेश्वर। आज दिनांक 18 अप्रैल 2022 को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि झोपडा नामक स्थान पर एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया है l उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट कपकोट से मुख्य आरक्षी हिरदेश परिहार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को मौके पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त पिकअप , वाहन नम्बर UK 02 CA 0858 है जिसमे 02 लोग सवार थे, जो बैकरी का सामान लेकर भराड़ी से सामा की ओर जा रहे थे। झोपड़ा नामक स्थान के पास पहुंचकर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर उक्त दोनो
01. हीरा सिंह पुत्र श्री श्याम सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ऐंठान कपकोट बागेश्वर
02. जगत सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी लीली कपकोट बागेश्वर को सकुशल रेस्क्यू किया गया व प्राथमिक उपचार देने के उपरांत 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों में पोस्ट कपकोट से मुख्य आरक्षी हिरदेश परिहार, आरक्षी टीका सिंह, आरक्षी प्रदीप मेहता, आरक्षी सोहन चौबे आरक्षी गिरदेश जोशी व उपनल चालक जितेंद्र नेगी शामिल रहे।
[ad_2]
Source link