उत्तराखंड

पौड़ी जिले की सभी विधानसभा सीटों के लिए 57 ने किया नामांकन, यमकेश्वर से इन 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

[ad_1]

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल l विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के तहत बीते 21 जनवरी, 2022 से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उसी के क्रम में आज 28 जनवरी को 28 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए हैं।

यमकेश्वर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से शैलेंद्र रावत, आम आदमी पार्टी के अविरल बिष्ट, भाजपा से रेनू बिष्ट, यूकेडी से शांति प्रसाद भट्ट, एवम समाजवादी पार्टी से तथा एक अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया हैl आदमी पार्टी सुमति देवी, कोटद्वार विधानसभा निर्दलीय से धीरेंद्र सिंह चौहान, भाजपा पार्टी से रितु भूषण खंडूरी, उत्तराखंड क्रांति दल मुकेश रावत, बहुजन मुक्ति पार्टी सतीश चंद्र, बहुजन समाज पार्टी विकास कुमार, राइट टू रिकॉल पार्टी आकाश नेगी, निर्दलीय प्रकाश चंद्र टम्टा, लैंसडाउन विधानसभा कांग्रेस पार्टी से अनुकृति गुसाईं, आम आदमी पार्टी से डबल सिंह रावत, निर्दलीय नरेंद्र रावत व ममता देवी, चौबट्टाखाल विधानसभा कांग्रेस पार्टी से केशर नेगी, श्रीनगर विधानसभा कांग्रेस पार्टी से गणेश गोदियाल, समाजवादी पार्टी सुभाष नेगी, बहुजन समाज पार्टी बिरेंद्र कुमार, एस यू सी आई पार्टी से संदीप कुमार, अखंड भारत विकास पार्टी गणेश लाल तथा पौड़ी विधानसभा आम आदमी पार्टी से मनोहर लाल पहाड़ी, आम आदमी पार्टी मनोरथ निराला, उत्तराखंड क्रांति दल से पूनम टम्टा, समाजवादी पार्टी से राजेंद्र प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी से रमेश चंद्र, उत्तराखंड जन एकता पार्टी से ओंकार सिंह, निर्दलीय से भारत लाल व नरेश कुमार ने नमांकन पत्र जमा किये।

जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त विधानसभाओं हेतु अभी तक कुल 57 नामांकन पत्र जमा किए गए।
पौड़ी विधानसभा के लिए 11, कोटद्वार विधानसभा के लिए 13, चौबट्टाखाल विधानसभा के लिए 11,लैंसडाउन 8 तथा श्रीनगर विधानसभा 8 यमकेश्वर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से शैलेंद्र रावत, आम आदमी पार्टी के अविरल बिष्ट, भाजपा से रेनू बिष्ट, यूकेडी से शांति प्रसाद भट्ट, एवम समाजवादी पार्टी से वीरेंद्र प्रसाद  तथा एक अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया हैl 

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज सांय तक वीडियोग्राफी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अभी तक हुए नामांकन की जानकारी भी ली। कहां की प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गए नामांकन पत्रों को सही रूप से रखना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सोशल मीडिया की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समस्त कंट्रोल रूम में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk