देश में 85% लोगों को लगा वैक्सीन का पहला डोज, करीब 50% लोगों का हुआ पूर्ण टीकाकरण: केंद्र
[ad_1]
नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने सोमवार को कहा कि भारत में 85 प्रतिशत पात्र वयस्क आबादी को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और देश में अब तक टीके की कुल 127.93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, “एक और दिन, एक और मील का पत्थर. 85 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र ‘सबका प्रयास’ के साथ भारत मजबूती से कोविड-19 के खिलाफ जंग में आगे बढ़ रहा है.”
मंत्री ने रविवार को कहा कि भारत की 50 प्रतिशत से ज्यादा पात्र व्यस्क आबादी का कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सुबह सात बजे तक के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान टीके की 24,55,911 खुराक दिए जाने के साथ ही भारत में अब तक कोविडरोधी टीकों की कुल 127.33 करोड़ से ज्यादा (1,27,93,09,669) खुराक दी जा चुकी हैं. यह उपलब्धि 1,32,86,429 सत्रों में हासिल की गई.
Another Day, Another Milestone 💉
8⃣5⃣% of the eligible population inoculated with the first dose of #COVID19 vaccine.
With PM @NarendraModi ji’s mantra of ‘Sabka Prayas’, India is marching ahead strongly in the fight against COVID-19. pic.twitter.com/oa2yPMog4o
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 6, 2021
वहीं देश में 50 प्रतिशत से अधिक पात्र वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण किए जाने को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण पड़ाव करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि इस गति को बनाए रखना अहम है और साथ ही बचाव के सभी उपायों का पालन करते रहना भी जरूरी है.
देश में 16 जनवरी से हुई थी वैक्सीनेशन की शुरुआत
देश भर में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाने से हुई थी. अग्रिमपंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था.
टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से शुरु हुआ था जब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ.
https://www.youtube.com/watch?v=VeHQAMXBBzI
एक अप्रैल से देश में 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिये कोविडरोधी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था जबकि एक मई से इसका दायरा 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिये बढ़ा दिया गया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Coronavirus vaccination, Covid Vaccination, Health Minister Mansukh Mandaviya, Narendra modi
[ad_2]
Source link