गढ़ी कैंट क्षेत्र में सीवरेज की समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कदम, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जताया मुख्यामंत्री धामी का आभार
गढ़ी कैंट क्षेत्र में 10.5 एमएलडी क्षमता वाली सीवरेज योजना को मंजूरी, करीब एक लाख की आबादी को मिलेगा लाभ
देहरादून। गढ़ी कैंट क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही सीवरेज की समस्या के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण पहल अब धरातल पर आने वाली है। सीवरेज की समस्या के समाधान को लेकर शहरी विकास विभाग द्वारा जारी किये गये शासनादेश के बाद कैंट क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात कर उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
गढ़ी कैंट क्षेत्र में सीवरेज योजना के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था के तौर पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम द्वारा टपकेश्वर महादेव मंदिर, गढ़ी, डाकरा, छावनी क्षेत्र में 9 एमएलडी का एसटीपी, 3 एमएलडी का एसपीएस, 0.16 एमएलडी सह-उपचार संयंत्र तथा आईएंडडी के साथ सीवर लाइन और मैनहोल्स का कार्य किया जाना प्रस्तावित किया है। इस परियोजना की कुल लागत रुपये 53.72 करोड़ है, जिसमें प्रथम किश्त के रुप में रुपये 14.58 करोड़ जारी कर दी गयी है। इस परियोजना के तहत 10.5 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन) की क्षमता वाले जल शोधन संयंत्र और सीवरेज सुविधाओं का विकास किया जाएगा, इससे क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत मिलेगी। प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने आशा जताई कि कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ कर क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार क्षेत्र की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और जनहित में हर आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस योजना के निर्माण के बाद सीवर की समस्या से राहत मिलेगी। मंत्री ने कहा कि गढ़ी क्षेत्र में विकास के कई अभूतपूर्व और ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे हैं, जिसमें सामुदायिक भवन एवं पेयजल की विभिन्न योजनाऐं शामिल हैं।
प्रतिनिधिमण्डल में भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष कैप्टन पदम सिंह थापा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, आचार्य डा0 बिपिन जोशी, कैप्टन दिनेश प्रधान आदि उपस्थित रहे।
I’m extremely impressed together with your writing talents as smartly as with the structure to your blog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Either way keep up the nice quality writing, it is rare to look a nice blog like this one today. I like indiasamwad.com ! My is: TikTok ManyChat