एक्ट्रेस हिना खान ने कैंसर की बीमारी के इलाज के बीच काम करने को लेकर किया अपना अनुभव साझा
एक्ट्रेस हिना खान उर्फ ‘शेर खान’ टीवी, फिल्म में मजबूत किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। अभिनेत्री असल जिंदगी में भी एक फाइटर हैं। इन दिनों वह कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ रही हैं। इसके अलावा अभिनेत्री गृह लक्ष्मी सीरीज में भी नजर आने वाली हैं। अब हाल ही में, हिना ने कैंसर की बीमारी के इलाज के बीच काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।
मजबूती से खड़ी हैं हिना खान
हिना खान को अपने थर्ड स्टेज कैंसर का पता चलने के बाद जल्द ही एक साल होने वाला है और अभिनेत्री का कहना है कि 2024 और 2025 के बीच का अंतर यह है कि वह केवल मजबूत हुई हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं अब भी वही हिना हूं। पुरानी हिना भी साहसी और मजबूत थी और यह हिना भी बहुत मजबूत और साहसी है और सच में अब वह बहुत मजबूत हो गई है।”
बीमारी को कॉमन करने का किया पूरा प्रयास
हिना ने आगे कहा, “मैंने अपनी इस पूरी जर्नी के दौरान काम किया है। मैंने कैंसर की बीमारी को कॉमन करने का पूरा प्रयास किया है। जब से मेरी कीमोथेरेपी शुरू हुई है तब से मैं काम कर रही हूं, शूटिंग कर रही हूं, यात्रा कर रहा हूं और डबिंग पूरी कर चुकी हूं। मैंने अपना रैंप वॉक किया। यही नहीं मैंने इंटरव्यूज तक दिए हैं। अगर मेरा शरीर अनुमति देता है, तो मैं काम करूंगी।”
फैंस का किया शुक्रिया अदा
सोशल मीडिया पर फैंस के मिल रहे फैंस के प्यार को लेकर हिना ने कहा, ‘मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि लोग इस तरह से प्रतिक्रिया देंगे या अपना प्यार बरसाएंगे। और, सिर्फ प्यार ही नहीं। जिस तरह से लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की। मैं सच में काफी इमोशनल हो गई थी।’
इन सितारों से सजी है सीरीज
बता दें कि “गृह लक्ष्मी” में हिना के अलावा चंकी पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राहुल देव, हरीश, अभिषेक वर्मा, अंकित भाटिया और कुंज आनंद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सात-एपिसोड की सीरीज रुमान किदवई द्वारा निर्देशित और कौशिक इजारदार द्वारा निर्मित है।
(साभार)
I have been surfing online greater than three hours today, but
I by no means found any fascinating article like yours. It is lovely price enough for me.
In my opinion, if all webmasters and bloggers made good content material
as you probably did, the internet might be much more useful than ever before.
When some one searches for his required thing, therefore he/she wants to be available that in detail, therefore that thing
is maintained over here.
I’ve been browsing online greater than three hours as of late, yet I never discovered any interesting article like yours.
It is pretty worth enough for me. Personally, if all webmasters and bloggers made
excellent content as you probably did, the internet will probably be
much more helpful than ever before.
F*ckin¦ awesome issues here. I¦m very glad to look your post. Thanks so much and i’m looking ahead to touch you. Will you please drop me a e-mail?