अल्मोड़ा : कांग्रेस ने लगाया MLA पर करप्शन का बड़ा आरोप, BJP हाईकमान से मिलेगी सज़ा?
[ad_1]
अल्मोड़ा. उत्तराखंड चुनाव के हंगामे के बीच अब निर्माण कार्यों में ठेकेदारी के मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं, ऐसे में कांग्रेस ने अल्मोड़ा के विधायक रघुनाथ सिंह चौहान पर विकास कार्यों की ठेकेदारी में भाई भतीजावाद का आरोप लगाकर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. भ्रष्टाचार के आरोप के साथ ही कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि चौहान ने विकास कार्यों को गंभीरता से लिया ही नहीं. इधर, बड़ी खबर यह भी है कि भाजपा इस बार ऐसे विधायकों के टिकट काट सकती है.
विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता के लिए राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो चुकी है. भाजपा के अल्मोड़ा से विधायक व सदन में डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान पर करोड़ों के काम अपने भतीजे के नाम से करवाने का आरोप लग रहे हैं. अल्मोड़ा से ही विधायक रह चुके कांग्रेस नेता मनोज तिवारी ने ये आरोप लगाते हुए कहा कि चौहान ने कई टेंडर सिर्फ इसलिए निरस्त करवा दिए क्योंकि वो उनके भतीजे के नाम से पास नहीं हुए. अब तिवारी बनाम चौहान की यह लड़ाई चुनावी मुद्दे के तौर पर क्या रंग लाएगी, यह तो पता चलेगा, लेकिन इन आरोपों पर चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया ज़रूर दे दी है.
अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान पर रिश्तेदारों को ठेके दिलवाने के आरोप लगे.
चौहान अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बता रहे हैं और कह रहे हैं कि विपक्ष सिर्फ राजनीतिक मुद्दे खड़े करने की कोशिश में बातें बना रहा है. यही नहीं, चौहान ने अपने कार्यकाल को ऐतिहासिक तक बताया और कहा कि अल्मोड़ा में उनके समय में जितना विकास हुआ, पहले कभी नहीं हुआ. इधर, कांग्रेस के साथ ही भाजपा के ‘ठेकेदार विधायकों’ को घेरने के लिए आम आदमी पार्टी और क्षेत्रीय पार्टियां भी रणनीति तैयार कर रही हैं.
क्या आरोपी विधायकों के टिकट कटेंगे?
इधर, सियासी गलियारों में जो बातें चल रही हैं, उनके मुताबिक सत्ता के विधायकों के नाम या फिर उनके रिश्तेदारों के नाम करोड़ों के ठेके भाजपा नेताओं को मुश्किल में डाल सकते हैं. इसके लिए भाजपा हाईकमान सर्वे कराकर उन विधायकों के टिकट काटने की तैयारी में है, जिनसे पार्टी को नुकसान हो सकता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link