मुस्लिम छात्र से बोला अमेरिकी शिक्षक- ‘हम आतंकवादियों से बात नहीं’, फिर जो हुआ…
[ad_1]
इस घटना के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
क्लास में जब 17 वर्षीय मोहम्मद जुबी ने टीचर से अनुरोध किया कि क्या कक्षा में असाइनमेंट करने के लिए और ज्यादा वक्त मिल सकता है? इस पर शिक्षक ने जवाब दिया, हम आतंकवादियों के साथ बातचीत नहीं करते हैं. टीचर की बात सुनने के बाद क्लास से ज्यादातर बच्चे हैरान थे. हालांकि इस दौरान कई बच्चे हंसने भी लगे. टीचर से जवाब मिलने के बाद जुबी ने एक बार फिर सवाल किया, क्या आपने मुझे कहा? इस पर टीचर ने कहा हां. इसके बाद छात्र ने पलट कर अपने दोस्त से पूछा, ‘क्या उन्होंने सच में मुझे वो कहा’
लखनऊ. अमेरिका में एक शिक्षक को मुस्लिम छात्र के सवाल का जवाब न देना भारी पड़ गया और उसकी नौकरी चली गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दिनों मैथ्स की क्लास में एक मुस्लिम छात्र ने कुछ सवाल किया था, इस दौरान शिक्षक ने “हम आतंकवादियों के साथ बातचीत नहीं करते” छात्र को चुप करा दिया था. इसी मामले पर स्कूल प्रशासन ने एक्शन लिया है और शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
कथित घटना न्यू जर्सी के रिजफील्ड मेमोरियल हाई स्कूल में हुई है. क्लास में जब 17 वर्षीय मोहम्मद जुबी ने टीचर से अनुरोध किया कि क्या कक्षा में असाइनमेंट करने के लिए और ज्यादा वक्त मिल सकता है? इस पर शिक्षक ने जवाब दिया, हम आतंकवादियों के साथ बातचीत नहीं करते हैं. टीचर की बात सुनने के बाद क्लास से ज्यादातर बच्चे हैरान थे. हालांकि इस दौरान कई बच्चे हंसने भी लगे. टीचर से जवाब मिलने के बाद जुबी ने एक बार फिर सवाल किया, क्या आपने मुझे कहा? इस पर टीचर ने कहा हां. इसके बाद छात्र ने पलट कर अपने दोस्त से पूछा, ‘क्या उन्होंने सच में मुझे वो कहा’
https://www.youtube.com/watch?v=TMLj9Sm9eUs
रिजफील्ड स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने शिक्षक के निलंबन की पुष्टि की और कहा कि वह इस तरह की घटना पर संज्ञान ले रहे हैं. माना जा रहा है कि शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link