राष्ट्रीय

ओमिक्रॉन के दहशत के बीच दिल्ली में पिछले 7 दिन में छठी बार कोरोना के 50 से ज्यादा मामले आए सामने

[ad_1]

नई दिल्ली. ओम‍िक्रॉन (Omicron) के द‍िल्‍ली में दस्‍तक देने के बाद से ही कोरोना संक्रमित (Covid-19 Positive) मरीजों में इजाफा शुरू हो गया है. द‍िल्‍ली में गुरुवार को कोरोना (Coronavirus) के 55 मामले सामने आए. बुधवार को भी दिल्ली में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए थे. बता दें कि बीते 7 दिनों में छठी बार ऐसा हुआ जब एक दिन में दिल्ली में 50 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत पाई गईं. बुधवार को कोरोना का संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत थी.

कोरोना के केस में अब हर रोज इजाफा होने से दिल्ली सरकार की नींद उड़ गई है. पहले जहां हर रोज 30 के आसपास मामले रोज आते थे, वहीं अचानक से ही यह संख्या दोगुनी हो गई है. प‍िछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. इस महीने अब तक 2 कोरोना संक्रम‍ित मरीज की मौत हुई है.

Corona Cases in delhi, delhi news, delhi health bulletin, Omicron variant, delhi corona news, delhi Third Wave, दिल्ली में कोरोना के कितने मामले, दिल्ली हेल्थ बुलेटिन, दिल्ली सरकार, स्वास्थ्य विभाग दिल्ली, कोविड-19, दिल्ली में कोविड-19 के कितने मामले, गुरुवार का दिल्ली का हेल्थ बुलेटिन

नए प्रतिबंधों के तहत सार्वजनिक परिवहन और दुकानों में फिर से मास्क लगाना होगा. (AP)

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में फिर आई तेजी
दिल्ली सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की ओर से गुरुवार को जारी क‍िए गए हेल्‍थ बुलेट‍िन के मुताब‍िक प‍िछले 24 घंटे के भीतर 59 हजार 890 लोगों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें 55 लोग कोविड पॉजिटव पाए गए. एक भी संक्रम‍ित मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं, रि‍कवर्ड/ड‍िस्‍चार्ज/माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्‍या भी 73 र‍िकॉर्ड की गई है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट भी बुधवार की 0.11 फीसदी की तुलना में 0.09 प्रतिशत रही.

दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या
दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा अब 14 लाख 41 हजार 569 तक पहुंच गया है. इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 386 है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 59 हजार 890 टेस्ट किए गए हैं. होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्‍या भी बढ़कर अब 165 हो गई.

एक द‍िसंबर से अब तक इन हाई रिस्क 11 देशों से 80 विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ चुके हैं. द‍िल्‍ली सरकार, कोरोना संक्रमण, कोव‍िड-19, ओम‍िक्रॉन वेर‍िएंट, आईजीआई एयरपोर्ट, हाई र‍िस्‍क देश, स्‍वास्‍थ्‍य समाचार, द‍िल्‍ली समाचार, कोरोना तीसरी लहर, , Delhi Government, Coronavirus, Omicron Variant, IGI Airport, High Risk Countries, Covid-19, Health News, Delhi News, corona third Wave

एक द‍िसंबर से अब तक इन हाई रिस्क 11 देशों से 80 विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ चुके हैं. (फाइल फोटो)

दिल्ली में इतने हैं कंटेनमेंट जोन
वहीं, वर्तमान में द‍िल्‍ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ने लगी है. अब द‍िल्‍लीभर में 94 कंटेनमेंट जोन हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 1, 27, 431 लोगों को वैक्सीन डोज दी गई. दिल्ली में प‍िछले 24 घंटे में कुल 50, 434 को पहली डोज तो 76, 997 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई. कोरोना की पहली डोज अब तक कुल 1 करोड़ 42 लाख 69 हजार 734 लोगों को दी जा चुकी है. अब तक कुल 2 करोड़ 37 लाख 35 हजार 732 लोगों को डोज दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, पिछले महीने से 1.5 गुना से ज्यादा का अब नहीं आएगा आपका पानी का बिल

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद इसके इलाज को लेकर भी केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक गाइडलाइन जारी किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी केंद्रशासित प्रदेश और राज्य सरकारों से कहा है कि कोरोना के इस नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के पीड़ित मरीजों का इलाज भी अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में ही करना होगा.

Tags: Corona Cases in Delhi, Covid-19 in Delhi, Delhi news, Health bulletin



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk