अनुपम खेर ने अपनी नई फिल्म का किया एलान, साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ करेंगे काम
अनुपम खेर के हाथ एक और फिल्म लगी है। वे साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ इसमें काम करेंगे। यह जानकारी खुद अनुपम खेर ने साझा की है। मूल रूप से साउथ की इस फिल्म को मैत्री मूवीज के बैनर तले बनाया जाएगा। वहीं, इसके निर्देशन की कमान भी साउथ के लोकप्रिय निर्देशक हनु राव राघवपुडी के हाथ है। अनुपम खेर की यह 544वीं फिल्म है।
बोले- भारतीय सिनेमा के ‘बाहुबली’ के साथ फिल्म
अनुपम खेर ने आज गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रभास के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ लिखा है, ‘अनाउंसमेंट: यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मेरी 544वीं फिल्म भारतीय सिनेमा के ‘बाहुबली’ प्रभास के साथ है! फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है। इस फिल्म को बेहद प्रतिभाशाली निर्देशक हनु राव राघवपुडी निर्देशित करेंगे’।
‘कमाल की कहानी’
अनुपम खेर ने आगे लिखा है, ‘इस फिल्म को मैत्री मूवीज के शानदार निर्माताओं की टीम बनाएगी। कमाल की कहानी है!! और क्या चाहिए लाइफ में दोस्तों! जय हो’! अनुपम खेर के पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।
इमरजेंसी फिल्म में आए नजर
अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल उन्हें जनवरी में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखा गया। इसमें वे जयप्रकाश नारायण के रोल में दिखे हैं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं रही है।
(साभार)
I’d forever want to be update on new articles on this web site, saved to fav! .