आर्यन केस: जावेद अख्तर बोले- हाई प्रोफाइल होने की कीमत चुका रही फिल्म इंडस्ट्री
[ad_1]
जावेद अख्तर. (फाइल फोटो)
जावेद अख्तर ने कहा-मैंने 1 बिलियन डॉलर कोकीन की जब्ती पर कोई हेडलाइन नहीं देखी है लेकिन 1.30 लाख के गांजा-चरस की रिकवरी की खबर नेशनल न्यूज बन गई. ये एक कीमत है जो फिल्म इंडस्ट्री को हाई प्रोफाइल होने की वजह से चुकानी पड़ती है.
मुंबई. फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले को लेकर जावेद अख्तर ने बड़ा बयान दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि एक बिलियन डॉलर की ड्रग्स पकड़ी गई, उस पर कोई हेडलाइन नहीं बनी लेकिन 1.30 लाख की ड्रग्स को लेकर खूब खबरें चल रही हैं. उन्होंने कहा-मैंने 1 बिलियन डॉलर कोकीन की जब्ती पर कोई हेडलाइन नहीं देखी है लेकिन 1.30 लाख के गांजा-चरस की रिकवरी की खबर नेशनल न्यूज बन गई. ये एक कीमत है जो फिल्म इंडस्ट्री को हाई प्रोफाइल होने की वजह से चुकानी पड़ती है.
इससे पहले खबर आई थी कि NCB की काउंसलिंग के बाद आर्यन खान समेत सभी आरोपियों ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को साफ तौर पर कहा है कि जब भी वह इस मामले में जमानत से बाहर निकलेंगे तो वह ड्रग्स को हाथ नहीं लगाएंगे और साथ ही गरीबों की मदद करेंगे. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का कहना है कि जांच के मामले में जिस आरोपी को पकड़ा जाता है या गिरफ्तार किया जाता है उनकी बाकायदा एनसीबी के अधिकारी काउंसिलिंग करते हैं.
बता दें कि 2 अक्टूबर को मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रूज शिप पर एक ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था, जिसमें एनसीबी के अधिकारियों ने आर्यन खान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है और 20 अक्टूबर को मुंबई की एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट जमानत पर फैसला सुनाने वाली है. मामले में मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link