राष्ट्रीय

जम्मू और कश्मीर में नागरिकों की हत्या पर असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार से पूछा- क्या LOC के लिए कोई प्लान है?

[ad_1]

नई दिल्ली. जम्मू और कश्मीर में आम लोगों की हत्या पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि विदेश नीति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल पॉलिसी में तब्दील कर दिया जिसकी वजह से भारत को नुकसान हुआ. केंद्र शासित प्रदेश में हो रही हत्याओं पर ओवैसी ने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान के साथ एलओसी पर सीजफायर को स्वीकार कर लिया. उन्होंने ऐसा क्यों किया? ओवैसी ने सवाल कि अब एनएसए से क्या बात करेंगे? लोकसभा सांसद ने पूछा कि क्या केंद्र सरकार पर पाकिस्तान से सटी एलओसी सीमा के लिए कोई प्लान है? उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जैसा अमेरिका से प्रेशर पड़ता सरकार वैसा करती है.

सांसद ने कहा कि ड्रोन से हथियार आ रहे हैं और हमारा इंटेलिजेंस फेल है. आखिर सरकरा किसे बेवकूफ बना रहे हैं. उन्होंने कहा ‘हम सरकार से पूछ रहे हैं कि क्या आपके पास कोई नीति है? फॉरेन पॉलिसी को मोदी की पर्सनल पॉलिसी में बदल दिया जिसकी वजह से हमें नुकसान हुआ.’

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उठाए सवाल
उधर इन हमलों पर जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल रहे राजस्थान के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने भी सरकार पर सवाल किए. उन्होंने दावा किया – ‘जब मैं जम्मू कश्मीर का राज्यपाल था तब श्रीनगर के 50 किलोमीटर के दायरे में आतंकी घुसने की हिम्मत नहीं कर रहे थे. अब को वो चुन चुन कर मार रहे हैं.’

बता दें दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में रविवार को आतंकवादियों ने बिहार के दो मजदूरों की उनके किराए के मकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया. जम्मू कश्मीर में 24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है. बिहार के एक रेहड़ी-पटरी वाले और उत्तर प्रदेश के एक बढ़ई की शनिवार शाम को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस महीने अब तक नागरिकों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बोले- बूंद-बूंद का बदला लेंगे
उधर, नागरिकों की हत्याओं के बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों को निशाना बनाकर, मारे गए लोगों के खून की एक-एक बूंद का बदला लेने की प्रतिबद्धता जतायी. सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की शांति और सामाजिक-आर्थिक प्रगति और लोगों के व्यक्तिगत विकास को बाधित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के तेजी से विकास के लिए प्रतिबद्धता दोहराई.

सिन्हा ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘आवाम की आवाज’ में कहा, ‘मैं शहीद नागरिकों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. हम आतंकवादियों, उनके हमदर्दों को निशाना बनायेंगे और निर्दोष नागरिकों के खून की हर बूंद का बदला लेंगे.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *