बैंड, बाजा और धड़ाम..दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री में हादसा, 12 फीट की ऊंचाई से गिरे दोनों
[ad_1]
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में एक शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन हादसे का शिकार हो गए. स्टेज पर एंट्री लेते वक्त हार्नेस टूटने से दोनों स्टेज पर आ गिरे. राहत की बात है कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई. होटल में आयोजित इस शादी समारोह में हुए हादसे पर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने अपनी गलती मानी है. दूल्हा-दुल्हन के साथ हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल इस समारोह में दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर एंट्री लेनी थी और उन्हें हार्नेस के जरिए स्टेज पर उतारा जा रहा था लेकिन अचानक हार्नेस के टूटने की वजह से हादसा हो गया और दूल्हा-दुल्हन 12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, सिर्फ दूल्हा-दुल्हन को मामूली चोटें आईं. इस हैरान करने वाली घटना के बाद शादी में आए मेहमानों का गुस्सा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के लोगों पर फूट पड़ा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह घटना रायपुर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल में हुई. यहां आयोजित शादी समारोह की जिम्मेदारी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दी गई थी. गीत-संगीत के माहौल के बीच स्टेज पर वर-वधु को गोल रिंग से हार्नेस के जरिए नीचे उतारा जा रहा था लेकिन अचानक हार्नेस टूटने से दोनों धड़ाम से नीचे आ गिरे. जिसके बाद वहां मौजूद लोग घबरा गए और चारों से लोग स्टेज की तरफ दूल्हा-दुल्हन को बचाने के लिए दौड़े.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Social media, Viral video
[ad_2]
Source link