एवेलांच के बाद त्रिशूल पर्वत की चोटी पर देखे गए 3 से 4 लापता पर्वतारोहियों के शव!
[ad_1]
लापता हुए पर्वतारोहियों को खोजने का अभियान शनिवार सुबह से फिर शुरू किया गया. (File Photo)
नेवी के ट्रेकिंग दल में शामिल 10 में से कम से कम 5 सदस्य शुक्रवार को एवेलांच के बाद लापता हो गए थे, जिन्हें खोजने का अभियान शुक्रवार को मौसम खराब होने की वजह से रोकना पड़ा था. शनिवार सुबह यह टोही अभियान फिर शुरू किया गया.
देहरादून/चमोली. भारतीय वायुसेना के खोजी दल ने उत्तराखंड के चमोली ज़िले में स्थित त्रिशूल पर्वत की चोटी पर हिमस्खलन के चलते लापता हुए नेवी के 5 पर्वतारोहियों की टोह लेते समय बर्फ में 3 से चार शव देखे. मीडिया में आ रही खबरों में इस तरह का दावा किया जा रहा है. नेवी के ट्रेकिंग दल में शामिल 10 में से कम से कम 5 सदस्य शुक्रवार को एवेलांच के बाद लापता हो गए थे, जिन्हें खोजने का अभियान शुक्रवार को मौसम खराब होने की वजह से रोकना पड़ा था.
शनिवार सुबह यह टोही अभियान फिर शुरू किया गया था और होमकुंड स्थित बेस कैंप पर बचाव दल उतरा था. इसके बाद मौसम कुछ साफ होने के बाद हेलीकॉप्टर से खोजी अभियान चलाया गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में निम के प्रिंसिपल कर्नल अमित बिष्ट के हवाले से कहा गया कि सर्च टीमों ने 3 से 4 शव देखने की बात कही. उन्होंने बताया, ‘एयर फोर्स ने सर्च और बचाव के कुछ लोगों को घटना स्थल पर उतारा. नेवी के शेष पर्वतारोही और सपोर्ट स्टाफ शनिवार सुबह कैंप 1 और होमकुंड बेस पहुंचा था. ज़मीनी स्तर पर खोजबीन के गढ़वाल स्काउट की मदद भी ली गई है.’
इससे पहले का घटनाक्रम देखें तो, उत्तराखंड के चमोली ज़िले में त्रिशूल पर्वत पर ट्रेकिंग के लिए गया भारतीय नेवी के पर्वतारोहियों का एक दल हिमस्खलन के चलते लापता हुआ, जिसकी तलाश का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए शनिवार सुबह मौसम के ठीक होने का इंतज़ार किया जा रहा था. हालांकि सर्च ऑपरेशन में लगी एसडीआरएफ की एक 9 सदस्यीय टीम शनिवार सुबह होमकुंड बेस कैंप पर उतारी गई. यहां से यह बचाव दल त्रिशूल पर्वत की तरफ पैदल निकला. कमांडेंट एसडीआरएफ नवनीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लापता सभी नेवी ट्रेकर्स एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुके अनुभवी पर्वतारोही हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link