लंबगांव रूट पर रविवार से तीन दिन बंद रहेंगी बस सेवाएं
[ad_1]
ऋषिकेश। लंबगांव रूट पर रविवार से तीन दिन बस सेवाएं ठप रहेंगी। 12 फरवरी शाम से बसें चुनाव ड्यूटी पर भेज दी जायेंगी। यात्री जीपों और अन्य वाहनों से ही इस रूट पर आ जा सकेंगे। जिला प्रशासन ने ऋषिकेश से चार सौ सत्तर छोटी-बड़ी गाड़ियां अधिकृत की हैं। पहले चरण में 12 फरवरी से साढ़े तीन सौ गाड़ियां चुनाव ड्यूटी के लिए भेजी जाएंगी। एआरटीओ ऋषिकेश अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिये टीजीएमओ, यातायात सहकारी संघ, रूपकुण्ड, गढ़वाल मोटर्स यूनियन, सीमांत सहकारी संघ, दून वैली, गढ़वाल मंडल बहुउद्देश्यीय समिति, गढ़वाल मंडल कॉन्ट्रेक्ट कैरिज, गढ़वाल मोटर यूर्जस की 370 बसें एवं जीप-कमांडर टाटा सूमो यूनियन ऋषिकेश की करीब 100 छोटी गाड़ियां अधिकृत की गई हैं। इनमें से 350 छोटी-बड़ी गाड़ियां रविवार तक रवाना हो जायेंगी। जबकि, शेष गाड़ियां एआरटीओ कार्यालय में खड़ी रहेंगी। इन्हें जरूरत पड़ने पर भेजा जायेगा। बताया कि कुछ मालिकों ने गाड़ियां नहीं भेजी हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
बताया कि एआरअीओ ऋषिकेश के पास उत्तरकाशी-टिहरी के अलावा आसपास के इलाके में पोलिंग पार्टियों के लिये गाड़ियां भेजने की जिम्मेदारी है। छोटे वाहन जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के लिये भेजे गये हैं। जबकि, बसें पोलिंग पार्टियों के लिए लगाई गई हैं। वहीं, शुक्रवार को पर्वतीय रूट पर बसों की कमी दिखाई दी। लोग नटराज चौक, संयुक्त अड्डा, तहसील चौक पर गाड़ियों के इंतजार में खड़े दिखे।
[ad_2]
Source link