उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दूर दराज से पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी

देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याओं को मंत्री गणेश जोशी के समक्ष रखा।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुना और कई समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया और अन्य शेष समस्याओं का संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, पेंशन और अन्य सामाजिक योजनाओं से जुड़ी शिकायतें एवं समस्याएं सामने आईं। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मौके पर ही कई मामलों का निपटारा करें और शेष समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर हल करें। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

One thought on “कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दूर दराज से पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी

  • Evdryone lovess whhat you uys tend tto bee up too.
    This kinnd of cleever wotk and reporting! Keep uup the awesome wirks guyys I’ve added you guys tto blogroll.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *