उत्तराखंड

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो लोगो की मौके पर मौत, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान 

लोखंडी के पास नौ सौ मी. नीचे खाई में गिरी कार

दो घायल व्यक्तियों को भेजा अस्पताल 

चकराता। देहरादून विकासनगर के चकराता क्षेत्रांतर्गत लोखंडी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार में सवार चार व्यक्तियों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। शनिवार को लोखंडी के पास लगभग नौ सौ मी. नीचे खाई में कार के सूचना मिली। एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

चकराता क्षेत्रांतर्गत लोखंडी के पास अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें चार लोग सवार थे। एसडीआरएप टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर खाई में उतरकर जिला पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। टीम द्वारा वाहन में सवार दो व्यक्तियों को घायल अवस्था में खाई से निकालकर अस्पताल भेजा गया । जबिक अन्य दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों के शव खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

One thought on “अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो लोगो की मौके पर मौत, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान 

  • What i do not understood is in reality how you’re now not actually a lot more well-appreciated than you might be now. You’re so intelligent. You know thus significantly in relation to this subject, produced me personally consider it from a lot of numerous angles. Its like men and women aren’t interested unless it is something to accomplish with Woman gaga! Your own stuffs nice. All the time care for it up!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *