मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का किया उद्घाटन
एमडीडीए को भवन के संचालन के लिए एसओपी तैयार करने के निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गढ़ीकैंट स्थित छावनी परिषद कार्यालय के निकट 12.51 करोड़ रुपये की लागत से बने हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण किया। यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है और सामाजिक आयोजनों के लिए क्षेत्रवासियों को सुलभ रहेगा।
मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह भवन उनकी जनसेवा की स्मृति को जीवित रखेगा। एमडीडीए को भवन के संचालन के लिए एसओपी तैयार करने और आम लोगों को यह सुविधा उचित दरों पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सेना के पराक्रम, राज्य में रोजगार सृजन, समान नागरिक संहिता, देहरादून में एलिवेटेड रोड योजना, चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं सहित कई विकास कार्यों का उल्लेख किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी समेत कई गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।
pa Da yuksek hacklink buyhacklink.com hacklink satış buyhacklink.com https://www.sakaryadahaber.com/
site buyhacklink.com hacklink ekleme buyhacklink.com https://www.sakaryadahaber.com/
free hacklink buyhacklink.com google seo hacklink buyhacklink.com https://www.sakaryadahaber.com/
24 saat backlink buyhacklink.com etkili buyhacklink.com https://www.kusadasiteksex.com/