पुरोहितों को मनाने PM मोदी के दौरे से पहले केदारपुरी पहुंचे CM धामी, भगवान राम से की पीएम की तुलना
[ad_1]
देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले बड़ी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को केदारपुरी के दौरे पर पहुंचे हैं. धामी ने यहां केवल पीएम मोदी के दौरे को लेकर हो रही तैयारियों का जायज़ा ही नहीं लिया बल्कि एक बड़ी भूमिका तैयार करने की कवायद की. न्यूज़18 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने भगवान राम की तरह मोदी को ‘अंतर्यामी’ बताया तो यहां तीर्थ पुरोहितों से चर्चा करने और उनकी नाराज़गी दूर करने की बात भी उन्होंने कही. धामी के साथ उनके कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी देखे गए. धामी के इस दौरे को पीएम मोदी के दौरे से पहले महत्वपूर्ण समझा जा रहा है क्योंकि हाल में यहां भाजपा नेताओं का भारी विरोध हो चुका है.
आगामी 5 नवंबर को मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर भाजपा अतिरिक्त सावधानी बरतने की कोशिश कर रही है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत को धामों में पुरोहितों का विरोध झेलना पड़ा. खबरों की मानें तो धनसिंह के साथ तो पुरोहितों ने धक्का मुक्की तक की. खबरों के अनुसार तीर्थ पुरोहितों का एक वर्ग पीएम मोदी का भी विरोध करने की चेतावनी दे चुका है. इन हालात में, केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का उद्घाटन करने पहुंच रहे मोदी से पहले धामी का दौरा महत्वपूर्ण है.
केदारपुरी पहुंचे सीएम धामी ने न्यूज़18 से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
देवस्थानम बोर्ड पर बोले धामी, बातचीत हुई है सबका ध्यान रखेंगे
केदारपुरी के दौरे पर बुधवार को न्यूज़18 के साथ खास बातचीत में धामी ने कहा कि उन्होंने यहां नाराज़ तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात और बातचीत की. धामी ने कहा, ‘सबकी आपत्तियां सुनी गई हैं और कमेटी अपना काम कर रही है. सबकी भावनाओं का ध्यान रखते हुए, सभी पक्षों से बातचीत करते हुए हम समस्या का हल निकाल लेंगे.’ क्या धामी केदारनाथ के पुरोहितों की तरह बाकी धामों की बात भी सुनेंग? इस सवाल के जवाब में धामी ने कहा कि इसके लिए कमेटी बनाई गई है और सभी पक्ष अपनी बात लिखकर भी सरकार तक पहुंचा सकते हैं.
‘पूरा विकास पीएम मोदी का विजन है’
अपने केदारपुरी के दौरे को लेकर खुद धामी ने न्यूज़18 के साथ बातचीत में बताया कि मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायज़ा लेने के साथ ही विभागों व अधिकारियों को संबंधित निर्देश भी दिए. धामी ने कहा कि केदारपुरी को भव्य बनाने के लिए यहां पहले चरण का काम पूरा हो चुका है और इसके बाद दूसरे व तीसरे चरण का काम होगा. यही नहीं, बद्रीनाथ के लिए सरकार ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. धामी ने कहा कि ये सारा काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हो रहा है.
सीएम धामी ने तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात संबंधी ट्वीट किया.
‘भगवान राम की तरह हैं पीएम..!’
धामी से जब न्यूज़18 ने पूछा कि क्या मोदी उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के लिए बाबा केदार से आशीर्वाद लेंगे? तब धामी ने कहा कि ‘पीएम मोदी हर देशवासी और हर उत्तराखंड वासी की भावना को समझते हैं, जैसे भगवान राम सब कुछ पहले ही समझ जाते थे, वैसे ही हम सोचते हैं कि पीएम मोदी से कुछ कहें लेकिन उनके मन में पहले ही वो बात आ जाती है. हमको कहने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती.’
बद्रीनाथ के पुरोहितों से हुई मुलाकात
इससे पहले धामी ने मंगलवार को बताया कि बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने मुलाकात की. धामी ने साफ लिखा कि भाजपा सरकार पंडों, पुरोहितों और पुजारियों के सम्मान का पूरा ध्यान रखेगी. यही नहीं, उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को लेकर बनी उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी जी से बातचीत की और चार धाम पुरोहित पुजारियों की भावनाओं को जाना. गौरतलब है कि इससे पहले यह कमेटी देवस्थानम बोर्ड के मामले में अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंप चुकी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link