उत्तराखंड

गुवाहाटी में शहीद उत्तराखंडी जवान के घर पहुंचे सीएम धामी, परिवार को ढांढ़स बंधाकर दिया मदद का भरोसा

[ad_1]

शहीद के परिजनों को ढांढ़स बंधाते सीएम पुष्कर सिंह धामी. (Photo:Twitter)

शहीद के परिजनों को ढांढ़स बंधाते सीएम पुष्कर सिंह धामी. (Photo:Twitter)

धनौरी, रुड़की के रहने वाले जवान का परिवार खेती किसानी करके अपना गुज़ारा करता है. शोक संतप्त परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड को अपने जवानों पर गर्व है.

हरिद्वार. गुवाहाटी में एक दुर्घटना में शहीद हो गए उत्तराखंड के जवान सोनित कुमार सैनी का पार्थिव शरीर गुरुवार को रुड़की के धनौरी पहुंचा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनी के पार्थिव शरीर पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शहीद के परिवार से मिलकर धामी ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार परिवार की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

सीएम धामी के साथ शहीद सैनी को श्रद्धांजलि देने के लिए कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक प्रदीप बत्रा और सुरेश राठौर भी शामिल थे. इस मौके पर धामी ने शहीद के परिवार को हर संभव मदद राज्य सरकार की तरफ से दिए जाने का वादा किया. असल में 22 सितंबर को सेना के जवानों से भरे एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घायल जवानों का इलाज गुवाहाटी में चल रहा था, जिनमें धनौरी के सैनी भी शामिल थे. 11 ​अक्टूबर को सैनी के निधन की सूचना आई थी.

uttarakhand news, uttarakhand shaheed, uttarakhand chief minister, haridwar news, उत्तराखंड न्यूज़, उत्तराखंड शहीद, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

असम के गुवाहाटी में एक दुर्घटना में मारे गए धनौरी के जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करते सीएम धामी. (Photo : Tiwitter)

सोनित का ​परिवार खेतीबाड़ी के काम से जुड़ा था. खुद सोनित भी खेती का काम किया करते थे. अगस्त में ही एक सप्ताह की छुट्टी पर आए सोनित ने गन्ने की फसल का काम किया था. सोनित को श्रद्धांजलि देकर सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ईश्वर से दिव्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की. उत्तराखण्ड वीरों की भूमि है. अमर शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk