गंगोत्री से ताल ठोकेंगे कर्नल कोठियाल, आप के 24 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
[ad_1]
भूपेश उपाध्याय, दीपक बाली और दिग्मोहन नेगी को भी टिकट
देहरादून। आम आदमी पार्टी की पहली सूची जारी हो गयी है। कर्नल अजय कोठियाल अपनी कर्मभूमि उत्तरकाशी की गंगोत्री सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। अब तक यह मिथक रहा है कि जो भी गंगोत्री सीट से चुनाव जीतता है तो सरकार उसकी बनती है। वरिष्ठ नेता भूपेश उपाध्याय कपकोट से चुनाव लड़ेंगे तो दीपक बाली काशीपुर से ताल ठोक रहे हैं। युवा नेता दिग्मोहन नेगी को हाॅट सीट चैबट्टाखाल और नरेश शर्मा हरिद्वार ग्रामीण से किस्मत अजमाएंगे। पहली सूची में महज एक ही महिला उम्मीदवार डिंपल सिंह को राजपुर रोड से टिकट दिया गया है।
[ad_2]
Source link