Congress Rally: जयपुर में रविवार को जुटेंगे 2 लाख कांग्रेसी! जानिये क्या रहेगी ट्रैफिक की व्यवस्था
[ad_1]
जयपुर. जयपुर में रविवार को कांग्रेस की ‘मंहगाई हटाओ रैली’ (Congress Mehangai Hatao rally) होने जा रही है. शहर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली इस रैली में दो लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है. राजधानी जयपुर (Jaipur) में रैली को देखते हुये ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है. इस दौरान जयपुर शहर में एंट्री करने वाले विभिन्न मार्गों पर यायातात को डाइवर्ट किया गया है. यातायात व्यवस्था को लेकर डीसीपी यातायात श्वेता धनखड़ ने प्रेसवार्ता कर इसका पूरा रोडमैप मीडिया से साझा किया है.
डीसीपी यातायात श्वेता धनखड़ ने बताया कि अजमेर रोड से रैली में आने वाले वाहन 200 फीट चौराहे से एक्सप्रेस हाई-वे से रोड नंबर 14 पुलिया के नीचे से मुरलीपुरा चौराहा और बजरी मंडी सर्किल से निर्धारित पार्किंग स्थल तक आ सकेंगे. टोंक और कोटा रोड से रैली में आने वाले वाहन पुराना बाईपास चौराहा से बी- 2 बाईपास, प्रधान वाटिका न्यू सांगानेर रोड़, किसान धर्म कांटा बदरवास तिराहा, 200 फीट चौराहा से एक्सप्रेस हाई-वे रोड नंबर14 पुलिया के नीचे से अल्का तिराहा और परशुराम सर्किल से निर्धारित पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे.
इन सड़क मार्गों पर यह रहेगी व्यवस्था
– आगरा रोड की तरफ से रैली में आने वाले वाहन खोनागोरियान मोड़ से सीबीआई फाटक हनुमान तिराहा, जवाहर सर्किल, पुराना बाईपास चौराहा से बी- 2 बाईपास प्रधान वाटिका न्यू सांगानेर रोड़, किसान धर्म कांटा बदरवास तिराहा 200 फुट चौराहा से एक्सप्रेस हाई-वे रोड नंबर 14 पुलिया के नीचे से अल्का तिराहा और परशुराम सर्किल से निर्धारित पार्किंग स्थल तक जा पायेंगे.
– दिल्ली रोड की तरफ से रैली में आने वाले वाहन चंदवाजी से एक्सप्रेस हाई-वे रोड नंबर 14 पुलिया के पास से अल्का तिराहा, परशुराम सर्किल से निर्धारित पार्किंग स्थल तक जायेंगे.
– कालवाड़ रोड की तरफ से रैली में आने वाले वाहन कालवाड़ एड पोस्ट से सर्विस लेन से दादी का फाटक पुलिया से यू-टर्न कर एक्सप्रेस हाई-वे सर्विस लेन से लोहा मंडी रोड नंबर 14 पुलिया के नीचे से अल्का तिराहा, परशुराम सर्किल से निर्धारित पार्किंग स्थल तक जायेंगे.
– सीकर रोड़ की तरफ से रैली में आने वाले वाहन रोड नंबर 14 पुलिया के नीचे से मुरलीपुरा चौराहा से बजरी मंडी सर्किल से निर्धारित पार्किंग स्थल तक आयेंगे.
भारी वाहनों का यहां से रहेगा डायवर्जन
1. अजमेर रोड से आकर दिल्ली की तरफ आने वाले भारी वाहन महला से डायवर्ट होकर जोबनेर, रेनवाल, कालाडेरा, चौमूं और चंदवाजी होते हुये दिल्ली रोड पर जायेंगे.
2. अजमेर रोड़ से आकर आगरा की तरफ आने वाले भारी वाहन डीपीएस स्कूल कट से रिंग रोड होकर आगरा की तरफ जा सकेंगे.
3. दिल्ली की तरफ से आकर आगरा एवं कोटा, टोंक, अजमेर की तरफ जाने वाले भारी वाहन चंदवाजी से अचरोल कूकस, आमेर तिराहा, धोबीघाट, टी.पी. नगर चौराहा, रोटरी सर्किल, टनल, आगरा रोड़, बगराना से रिंग रोड़ होकर अपने-अपने गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे.
4. सीकर रोड़ से आकर अजमेर रोड़ की तरफ जाने वाले भारी वाहन टोड़ी मोड़ से दौलतपुरा एक्सप्रेस हाई-वे होकर अजमेर की तरफ जा सकेंगे.
5. 200 फीट से एक्सप्रेस हाई-वे से आने वाले भारी वाहन 14 नंबर से पहले लोहा मंडी रोड से नींदड़ मोड, चौमू होकर सीकर और दिल्ली की तरफ सकेंगे.
6. टोंक रोड़ से आने वाले भारी वाहन रिंग रोड से अजमेर रोड एवं दिल्ली की रोड पर जा सकेंगे.
हल्के वाहनों का यहां से रहेगा डायवर्जन
1. जयपुर से सीकर रोड पर जाने वाले हल्के वाहन चौमूं तिराहा से लता सर्किल झोटवाडा थाने के सामने से दादी का फाटक, नाडी का फाटक, बैनाड स्टेशन से पहले नीलकंठ कॉलोनी से लोहा मंडी होते हुये मन्नत होटल के सामने से नींदड मोड़ होकर सीकर की तरफ जा सकेंगे.
2. दादी के फाटक से केडिया पैलेस, मुरलीपुरा थाने के सामने होकर मुरलीपुरा चौराहा की तरफ आने वाले हल्के वाहन दादी के फाटक से झोटवाड़ा व बैनाड़ की तरफ आ व जा सकेंगे.
3. रोड नंबर 5 एक्सप्रेस हाई-वे पुलिया से सीकर रोड की तरफ आने वाले वाहन श्याम मंदिर मोड़ से दादी का फाटक होकर आ सकेंगे.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Congress News, Rajasthan Congress, Rajasthan latest news, Rajasthan News Update
[ad_2]
Source link