राष्ट्रीय

JPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम पर विवादों का साया, लगातार क्रमांक वाले अभ्यर्थियों के पास होने पर सवाल

[ad_1]

रांची. झारखंड लोकसेवा आयोग (JPSC) एक बार फिर से विवादों में है. आयोग की ओर से हाल में ही प्रदेश लोकसेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं. 7वीं से 10वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं. आरोप लगाने वाले अभ्‍यर्थी परीक्षा को रद्द करने और इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, लगातार क्रमांक संख्‍या वाले 18 अभ्‍यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए हैं. अब इस पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.

झारखंड लोकसेवा आयोग की ओर से 7वीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया था. रिजल्ट जारी होने के साथ ही यह सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया में जो रिजल्ट वायरल हो रहा है, उसमें क्रमवार पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं.

जेपीएससी के लगभग सभी परीक्षाओं की तरह सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में भी भारी गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. कुछ अभ्यर्थियों ने जेपीएससी प्रबंधक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. कहा जा रहा है कि साहिबगंज और लोहरदगा जिले में बनाए गए एक सेंटर के एक कमरे से सभी अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन अभ्यर्थियों का रोल नंबर भी वायरल हो रहा है.

पुलिस ने जुआ खेल रहे युवक की बेरहमी से की पिटाई, मौके पर ही बेहोश हुआ शख्‍स

क्रमवार परीक्षा परिणाम से संदेह
100 से अधिक उम्मीदवारों के रिजल्ट सोशल मिडिया वायरल हो रहे हैं. ये सभी रिजल्ट दो-दो के क्रम में हैं. सभी रोल नंबर के उम्मीदवार पीटी पास कर चुके हैं. रोल नंबर सीरिज 522 और 523 क्रमवार हैं. इसी प्रकार 34, 35, 36, 37 इस तरह से क्रमवार रिजल्ट आए हैं. उमीदवारों की ओर से प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी होने की आशंका जाहिर की जा रही है.

इन लगातार क्रमांक के अभ्यर्थियों के सफल होने पर सवाल
52342865, 52342866, 52342867, 52342868, 52342869, 52342870, 52342871, 52342874, 52342876, 52342878, 52342879, 52342880, 52342881, 52342883, 52342884, 52342885, 52342886, 52236876, 52236878, 52236879, 52236880, 52236881, 52236882, 52236884, 52236887, 52236888, 52236889, 52236890, 52236891, 52236892, 52236893, 52236894, 52236895, 52236896, 52236897, 52236898, 52236899, 52236900, 52236901, 52236902

4293 अभ्‍यर्थी सफल
झारखंड लोक सेवा आयोग ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का जो परिणाम जारी किया है, उसमें कुल 4293 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. रिजल्ट में बीसी 2 कैटेगरी से 244, बीसी 1 कैटेगरी से 401, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से 305, एससी कैटेगरी से 389, एसटी कैटेगरी से 1057 और अनारक्षित कैटेगरी से 1897 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk