अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पंजाब में दायर हुआ मानहानि का केस, जानें पूरा मामला
[ad_1]

जोहल ने कहा कि केजरीवाल के इस बयान ने सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के छवि को खराब करने का काम किया है.(फाइल फोटो)
Defamation Case,CM Arvind Kejriwal Punjab Politics: अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के इस बयान के बाद जयजीत सिंह जोहल (Jaijeet Singh Johal) ने पलटवार करते हुए ट्वीट में कहा था कि वह दिल्ली के सीएम पर सोमवार को मानहानि (Defamation Case) का मामला दर्ज कराएंगे. अब जोहल ने अपने बयान के मुताबिक सोमवार को स्थानीय कोर्ट में धारा 499 और 500 के तहत केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस दायर कर दिया है.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पंजाब कांग्रेस के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल (Manpreet Singh Badal) के करीबी रिश्तेदार जयजीत सिंह जोहल (Jaijeet Singh Johal) ने केजरीवाल के खिलाफ बठिंडा की स्थानीय कोर्ट में मानहानि का केस फाइल कराया है. जयजीत सिंह ने बठिंडा में केजरीवाल की गलत बयानबाजी के विरोध में मामला दर्ज कराया है. जयजीत सिंह उर्फ जोजो ने कहा कि अगर केजरीवाल माफी मांगते हैं तो वह उन्हें माफ कर देंगे.
बता दें कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले दिनों पंजाब के दौरे पर थे. दिल्ली के सीएम ने इस दौरान बठिंडा में व्यापारियों से भी मुलाकात की थी. व्यापारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने जयजीत सिंह को लेकर कटाक्ष किए थे. उन्होंने कहा था कि अगर पंजाब में हमारी सरकार आती है तो व्यापारियों पर लगने वाले जोजो टैक्स को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद जयजीत सिंह जोहल ने पलटवार करते हुए ट्वीट में कहा था कि वह दिल्ली के सीएम पर सोमवार को मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे. अब जोहल ने अपने बयान के मुताबिक सोमवार को स्थानीय कोर्ट में धारा 499 और 500 के तहत केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस दायर कर दिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=nrT9-fgaC2k
जोहल ने यह भी कहा कि अगर किसी भी तरह का मेरे खिलाफ सबूत है तो उसे अरविंद केजरीवाल से लेकर मेरे पास आए. जोहल ने आरोप लगाया कि चुनावों को देखते हुए राजनीतिक बयानबाजी करने में जुटे हैं. जोहल ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ लोगों का ध्यान खीचने के लिए बिना किसी आधार के बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के इस बयान ने सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के छवि को खराब करने का काम किया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link