RTPCR टेस्ट पॉजिटिव होने के बावजूद कर सकेंगे हवाई यात्रा! जानें पूरा मामला
[ad_1]
बेंगलुरु. बीते दो वर्षों के दौरान कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) अपने कई स्वरूपों से दुनियाभर को चौंका चुकी है. महामारी जितनी जटिल और व्यापक है, इसके लक्षण भी वैसे ही हैं. ऐसी ही एक परेशानी ये भी है कि कोरोना से रिकवर हो जाने के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आता रहा है. इस कारण लोग हवाई उड़ान नहीं भर पा रहे हैं क्योंकि सभी हवाई यात्राओं में आरटीपीसीआरप टेस्ट का निगेटिव आना जरूरी है. अब इस समस्या का समाधान कर्नाटक ने खोज निकाला है.
कोरोना पर राज्य के टेक्निकल अडवायजरी कमेटी ने संस्तुति की है कि ऐसे लोगों को क्लीनिकल रिपोर्ट दिखानी होगी जो ये बताए कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है. कमेटी के मुताबिक ये क्लीनिकल रिपोर्ट किसी प्रशिक्षित डॉक्टर से ही बनवानी होगी. इस रिपोर्ट के आधार पर आरटीपीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आने के बावजूद भी यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. ये सुविधा सिर्फ उन लोगों के लिए होगी जो कोरोना से तो रिकवर कर चुके हैं लेकिन उनकी रिपोर्ट अब भी पॉजिटिव आ रही है.
फैसला कुछ आईएएस अधिकारियों द्वारा समस्या उठाए जाने के बाद आया है
दरअसल कमेटी का ये फैसला कुछ आईएएस अधिकारियों द्वारा समस्या उठाए जाने के बाद आया है. इन अधिकारियों ने कहा था कि कई अंतरराष्ट्रीय यात्री बेंगलुरु आना चाहते हैं लेकिन वो ये यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. इसका कारण ये है कि कोरोना से रिकवरी के बावजूद उनकी रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आ रही है.
क्या कहते हैं कमेटी मेंबर
कमेटी के एक मेंबर का कहना है-अगर लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आता है तो वो फ्लाइट का टिकट भी नहीं खरीद सकते. रिकवरी के बाद भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने का मतलब है कि वायरस का अब भी थोड़ा प्रभाव है. इस तरह के टेस्ट को साइंटिफिक भाषा में फाल्स पॉजिटिव भी कहा जाता है. ऐसे लोगों में कोई लक्षण नहीं होता. न ही ये किसी दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं. ऐसे मामले यदा-कदा ही देखे जाते हैं.
बता दें कि कोरोना के आउटब्रेक के बाद दुनियाभर के देशों ने हवाई यात्रा के नियम बेहद सख्त कर दिए थे. महामारी का प्रकोप बढ़ने पर हवाई यात्राएं रोक दी जाती हैं. इसी क्रम में लगभग सभी देशों में हवाई यात्रियों से निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य तौर पर मांगा जाता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link