क्या आप भी ऑफिस में अक्सर झपकी या नींद आने की समस्या से परेशान रहते हैं? अगर हां तो इन टिप्स को करे फॉलो
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में आलस की समस्या सामने आती ही रहती है। कई बार देखा गया है कि लोगों को काम करते-करते ही बहुत नींद आती है और इस समस्या से काफी परेशान भी रहते हैं। इससे काम भी काफी ज्यादा प्रभावित होता है और धीरे-धीरे प्रोडक्टिविटी भी कम हो ही जाती है। क्या आप भी ऑफिस में अक्सर झपकी या नींद आने की समस्या से परेशान रहते हैं? अगर हां तो ऐसे आप अकेले नहीं हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको उन टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं और एनर्जेटिक महसूस कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
रोजाना आलस आने के कई बड़े कारण हो सकते हैं। जैसे नींद की कमी, गलत खान-पान या फिर लगातार बढ़ता हुआ स्ट्रेस। इसके अलावा अगर आपका मन किसी काम में नहीं लग रहा है तो भी आपको बहुत आलस आ सकता है। हालांकि, आपको इससे बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। घर में कुछ बेसिक टिप्स करने के बाद भी आप इससे निजात पा सकते हैं।
अपनी नींद पूरी करें
सबसे पहले आपको पूरी नींद लेने की कोशिश करनी चाहिए। सोने से पहले फोन या लैपटॉप पर काम करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यही नहीं, सोने से पहले अपने सारे काम अच्छे से पूरे कर लेने है। इससे आप निश्चिंत होकर से सकते हैं और समय से सुबह उठ सकते हैं। इससे आप सुबह काफी रीफ्रेश भी फील करेंगे।
अच्छी डाइट लें
अच्छी नींद लेने के लिए आपको अच्छी डाइट लेने की जरूरत है। आपको अपनी डाइट में फलों और सब्जियों को शामिल करने की जरूरत है। इसके साथ ही कोशिश कीजिए कि आप रोजाना अपनी डाइट में दाल जरूर खाएं। यही नहीं, इसके साथ ही आपको बाहर के खाने या जंक फूड से भी बच कर रहना है और बाहर के खाने से परहेज करना है।
काम के बीच में लें ब्रेक
ऑफिस में लगातार काम करने से भी बचना चाहिए। जब आप लगातार काम करते हैं तो आपका शरीर काफी थक जाता है और आपको आलस या नींद आने लगती है। ऐसे में यह जरूरी है कि काम के बीच हर 45-60 मिनट में 5-10 मिनट का ब्रेक जरूर लें। ब्रेक दौरान थोड़ा वॉक करना और ताजी हवा लेने की बहुत जरूरत है।
(साभार)
Ammazing things here. I’m very satisfied to peer yoyr post.
Thank yyou soo mjch and I am havong a lookk ahead to touch you.
Wiill you please ddop me a mail?
Heya i’m for the ffirst time here. I found this
board aand I find It trruly ueeful & it helped me out much.
I hkpe to gice sommething bak and help othedrs like yoou hwlped me.