हेलिकॉप्टर से दागी जाने वाली मिसाइल SANT का सफल परीक्षण, DRDO ने जारी किया वीडियो
[ad_1]
नई दिल्ली: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) और इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने हेलिकॉप्टर से दागी जाने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. शनिवार को स्टैंड ऑफ एंटी टैंक मिसाइल (SANT) का पोखरण रेंज में टेस्ट किया गया. डीआरडीओ ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. स्वदेश में डिजाइन व विकसित की गई इस मिसाइल को हेलिकॉप्टर (Helicopter) से 10 किलोमीटर तक की रेंज में दागा जा सकता है. स्टेट ऑफ द आर्ट मिलीमीटर से सुसज्जित इस मिसाइल को सुरक्षित स्थान से तीव्रता और सटीकता के साथ छोड़ा जा सकता है.
रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने एक बयान में कहा कि, इस परीक्षण में सभी तय लक्ष्यों को हासिल कर लिया गया है. इसमें एडवांस गाइडेंस और ट्रैकिंग एल्गोरिदम शामिल है, जो कि सॉफ्टवेयर से कनेक्टेड होकर बेहतर तरीके संचालित होती है और मिशन से जुड़ी सभी घटनाओं की निगरानी करती है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मिशन से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है.
डीआरडीओ ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस मिसाइल का स्लो मोशन वीडियो रिलीज किया. जिसमें हेलिकॉप्टर से इस मिसाइल को छोड़े जाने की तस्वीरों को देखा जा सकता है. स्वदेशी हथियार निर्माण की श्रंखला में SANT मिसाइल का टेस्ट तीसरा परीक्षण है. इससे पहले लॉन्ग रेंज बॉम्ब एंड स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (SAAW) का परीक्षण किया गया था. इसके साथ भारतीय वायुसेना के बेड़े में शक्तिशाली हथियारों की तादाद बढ़ेगी. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्वेदशी रक्षा उपकरण व हथियार उन्नत तकनीक के साथ बनाए जा रहे हैं जो कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ते कदम हैं.
डीआरडीओ के सचिव डॉ जी सतीश ने कहा कि, SANT मिसाइल के सफल परीक्षण से स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को और बढ़ावा मिलेगा. इस मिसाइल को हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर इमरात ने डीआरडीओ के साथ तालमेल करके डिजाइन और विकसित किया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link