नैनीताल में दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत, कई जगह सजाए गए देवी मां के पंडाल
[ad_1]
नैनीताल में कई जगह दुर्गा पूजा के पंडाल लगे हैं.
नैना देवी मंदिर परिसर में सभी धार्मिक अनुष्ठानों के बाद महिलाओं ने शहर में कलश यात्रा निकाली.
नैनीताल के नैना देवी मंदिर (Naina Devi Temple Nainital) में दुर्गा पूजा महोत्सव (Durga Puja in Nainital) की शुरुआत हो गई है. नवरात्रि में होने वाले इस महोत्सव के आयोजन का यह 65वां साल है. शहर में महोत्सव की शुरुआत कलश यात्रा से हुई. नैना देवी मंदिर परिसर में सभी धार्मिक अनुष्ठानों के बाद महिलाओं ने आयोजक पदाधिकारियों व सदस्यों संग कलश यात्रा निकाली.
जिसके बाद देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई और फिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पंडाल खोला गया. नैनीताल दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार दास ने बताया गया कि 15 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस साल भी कोविड के चलते महोत्सव का स्वरूप सादगी भरा होगा.
बता दें कि बंगाली समाज के लोग हर साल शारदीय नवरात्रि पर दुर्गा पूजा महोत्सव को धूमधाम से मनाते हैं. कोरोना के चलते इस साल भी मां दुर्गा की मूर्तियों का आकार छोटा रखा गया है. इस साल 4 फीट तक की मूर्तियां बनाई गई हैं, जबकि अन्य साल यह लंबाई 8 फीट तक होती थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link