राष्ट्रीय

इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर बनाने को दून सहित चार जिलों में लगेंगे एक्सचेंज

[ad_1]

इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर बनाने को दून सहित चार जिलों में लगेंगे एक्सचेंज

देहरादून। उत्तराखंड में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए चार जिलों में इंटरनेट एक्सचेंज लगाए जाएंगे। पहले चरण में देहरादून, पौड़ी, हल्द्वानी और अल्मोड़ा में ये एक्सचेंज स्थापित होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के अनुरोध पर केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस पर सहमति दे दी है।  सांसद बलूनी ने सोमवार को केंद्रीय आइटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में इंटरनेट कनेक्टिविटी और संचार संबंधी दिक्कतों के बारे में बताया। कहा कि कोरोना काल के दौरान बड़ी संख्या में उत्तराखंड के युवा वापस लौटे। उनमें से कई युवाओं ने वर्क फ्राम होम किया, लेकिन संचार व इंटरनेट की दिक्कतों की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस परेशानियों को देखते हुए केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री को इंटरनेट कनेक्टिविटी सुधारने का अनुरोध किया था।

इसके तहत अब गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में दो-दो इंटरनेट एक्सचेंज लगाने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में देहरादून, पौड़ी, हल्द्वानी और अल्मोड़ा में ये एक्सचेंज स्थापित होंगे। इसके बाद अन्य जिलों में भी एक्सचेंज लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंटरनेट एक्सचेंज लगने से राज्य में इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी और संचार सुविधाओं में इजाफा होगा। इससे राज्य में जहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे, वहीं छात्र-छात्राओं को आन लाइन पढ़ाई में सुविधा होगी।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk