कर्नाटक में भीषण हादसा, बीदर में एक ही परिवार के 4 किशोरों की डूबने से मौत
[ad_1]
दमकल और आपात सेवा के कर्मियों ने मृतकों के शव झील से निकाल लिए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
Karnataka News: पुलिस ने बताया कि नहाते वक्त जब एक किशोर डूबने लगा तो बाकी उसे बचाने गए और सभी चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई.
बीदर. कर्नाटक के बीदर जिले के गांव में दरगाह के नजदीक झील में डूबने से एक परिवार के चार किशोरों की रविवार को मौत हो गई. पीड़ित परिवार हैदराबाद से आया था. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि परिवार हैदराबाद के बोराबंदा से घोरवाडी गांव हजरत इस्माइल शाह को अकीदत पेश करने आया था. उन्होंने बताया कि अनुष्ठान के बाद परिवार के लड़के झील में नहाने गए और गहरे पानी में उतर गए, जबकि उन्हें तैरना भी नहीं आता था.
अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस पर चीन कर रहा कब्जा! भारत की बढ़ी टेंशन
पुलिस ने बताया कि नहाते वक्त जब एक किशोर डूबने लगा तो बाकी उसे बचाने गए और सभी चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में दो सगे भाई थे, जबकि दो अन्य रिश्ते से भाई थे. पुलिस ने बताया कि दमकल और आपात सेवा के कर्मियों ने मृतकों के शव झील से निकाल लिए हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link