Fire in Marriage Halls – शादी में धूं-धूं करके जलता रहा पांडाल, लेकिन मेहमानों से नहीं छूटी खाने की प्लेट
[ad_1]
मुंबई: इन दिनों शादियों (Marriage) का सीजन चल रहा है. कोरोना (Corona Infection) के चलते पिछले दो सालों बाद हर तरफ शादी ही शादी देखने को मिल रही हैं. मेहमान भी समारोह में पहुंचकर खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन, क्या हो अगर शादी के पंडाल (Fire in wedding halls) में आग लग जाए. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Mumbai Fire Viral Video) पर छाया हुआ है. जिसमें धूं-धूं कर शादी के पंडाल को जलते देखा जा सकता है. लेकिन, शादी में पहुंचे मेहमान खाना खाने में ऐसे जुटे हैं कि उन्हें आग का होश ही नहीं है. पीछे पंडाल को जलता देखने के बाद भी लोग यहां खड़े होकर खाने के मजे ले रहे हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि कोई घटना हुई है. वे तो खाना खाने में ही मगन थे.
शादी कार्यक्रम में आग लगने की यह घटना थाणे के भिवंडी की है. रविवार को देर रात जब अंसारी मैरिज लॉन में सब को मौज मस्ती में डूबा हुआ था तभी पांडाल आग की चपेट में आ गया. आग इतनी तेज थी की पूरा पांडाल थोड़ी ही देर में जलकर खाक हो गया. किसी तरह से दूल्हा दुल्हन को रेस्क्यू करके बचाया गया.
Viral | Even as fire ravaged Ansari Marriage ground in Bhiwandi last night, people seem to have enjoyed their dinner in a marriage reception held in the same compound. pic.twitter.com/xTltjlSS0h
— Ravindra (@i_am_Ravindra1) November 29, 2021
वायरल हुआ मेहमान का वीडियो
वहां मौजूद कई लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. इस दौरान एक ऐसा वीडियो भी सामने आया जिसे जिसने भी देखा उसने यही कहा आग लगे बस्ती में बाबा तो रहता मस्ती में. दरअसल आग का जो वीडियो सामने आया उसमें कुछ लोग एक टेबल पर बैठकर खाना खाते हुए दिखे.
हैरानी की बात तो यह है कि जब वे खा रहे थे तभी पांडाल में आग लगी और मेहमान मुड़ मुड़ कर पांडाल में लगी आग को देखते रहे. आग उनके पीछे ही लगी थी लेकिन वे पकवान का मजा लेने में इतने ज्यादा मग्न थे कि उनसे खाने की प्लेट नहीं छूटी. पांडाल में आग की लपटें धधकती रहीं लेकिन मेहमानों से खाना नहीं छूटा.
मेहमानों की हो रही आलोचना
वीडियो में कुछ लोग भागते और आग बुझाने का प्रयास करते दिखे लेकिन जो लोग खाना खा रहे थे उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा की आग उन तक भी पहुंच सकती है लेकिन मेहमान मुस्कुराते हुए खाना खाने में व्यस्त रहे. घटना का वीडियो वायरल होने पर अब लोग ऐसे दावत का मजा लेने वालों की आलोचना कर रहे हैं.
कुछ गाड़ियां जलकर हुईं खाक
घटना की जानकारी देते हुए ठाणे नगर निगम ने बयाया शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आग की शुरुआत वहां से हुई जहां पर खाना बन रहा था और धीरे धीरे आग पार्किंग एरिया तक पहुंच गई. आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिग्रेड की दर्जन भर गाड़ियों को बुलाया गया. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल आग की इस घटना में किसे के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन कुछ गाड़ियां जरूर जल गई हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Fire, Mumbai Fire, Mumbai News
[ad_2]
Source link