राष्ट्रीय

तमिलनाडु में स्नैक्स के पैकेट में मिली तली हुई छिपकली, लेकिन सामने आई नई कहानी!

[ad_1]

चेन्नई. सोशल मीडिया पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) में स्नैक्स के पैकेट में मरी हुई छिपकली (dead lizard) मिलने का मामला सामने आया है. घटना 23 अक्टूबर की है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, तिरुनेलवेली जिले के पलायमकोट्टई कस्बे (Palayamkottai town of Tirunelveli district) में एक शख्स ने मिठाई की दुकान से स्नैक का पैकेट खरीदा था. इसमें स्नैक के साथ तली हुई छिपकली भी दिखाई दी. शख्स ने मामले की शिकायत भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) की है. स्नैक्स के पैकेट में छिपकली (Dead lizard in food packet) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हाे रही हैं.

खाद्य सुरक्षा विभाग की एक अधिकारी शशि दीपा के नेतृत्व में टीम ने दुकान का दौरा किया. उन्हें मिठाई और नमकीन को बंद कंटेनरों में ठीक से न रखने जैसे कई नियमों का उल्लंघन देखा. टीम ने गुलाब जामुन जैसी कई तरह की मिठाइयों और स्नैक्स की एक्सपायरी डेट खत्म होने वाले फूड आइटम को नष्ट कर दिया. अधिकारियों ने कई फूड आयटम के सैम्पल को लैब में टेस्टिंग के लिए भेज दिया है.

शशि दीपा ने बताया कि उन्हें 23 अक्टूबर को वॉट्सऐप के जरिए शिकायत मिली थी कि स्नैक्स का पैकेट खोलते ही मरी हुई छिपकली दिखाई दी थी. पैकेट हमारे पास नहीं है, हम सिर्फ फोटो देखकर दुकान की जांच करने आए हैं. खास तरह का पकौड़ा, जो फाेटो में दिखाई दे रहा है ऐसा दुकान में नहीं मिला, लेकिन FSSAI के मानकों के हिसाब कई नियम यहां टूटते दिखाई दिए. फिलहाल दुकान को फिर से खाेलने की इजाजत दी गई है. वहीं, छिपकली वाले प्रकरण की जांच अलग से की जा रही है.

उधर, तिरुनेलवेली जिले के पुलिस कमिश्नर एनके सेंथामाराईकन्नन ने बताया कि दुकान मालिक की आेर से शिकायत दर्ज कराई गई है कि एक शख्स ने मरी हुई छिपकली निकलने का झूठा आरोप लगाकर उससे 20 लाख रुपए की मांग की है. उसका आराेप है कि स्नैक्स से छिपकली निकलने की बात सरासर झूठ है. मामले की जांच जारी है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk