पाकिस्तान में हिन्दू किसान की गोली मारकर की हत्या
[ad_1]
लाहौर। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक गरीब हिन्दू किसान की हत्या कर दी गई है। यह हत्या उसके जमींदार ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला समरू की तहसील उमरकोट के निवासी रीवा चंद उर्फ रत्त कोहली (35) जमींदार नाजरू खाशखेली के पास काम करता था। जमींदार ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन यह जानकारी सामने आई है कि कत्ल से पहले किसान को बेरहमी से पीटा गया और फिर उसे गोली मार दी गई। मृतक की पत्नी के मुताबिक जमींदार ने उक्त किसान को गालियां भी निकालीं और डंडों से पीटा। हिन्दू किसान मदद की भीख मांगता रहा लेकिन उसे मदद नहीं मिली। अंत में जमींदार ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। कभी धार्मिक स्थलों पर हमले और कभी इस तरह की हत्याएं हमारे सामने आती रहती हैं।
[ad_2]
Source link