कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हिज्बुल के मोस्ट वांटेड आतंकी को मार गिराया
[ad_1]
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर ( jammu and kashmir) के पुलवामा (pulwama) जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) का एक अति वांछित आतंकवादी (Terrorist) मारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम के ‘ए+’ श्रेणी का एक आतंकवादी मारा गया है.’ उन्होंने बताया कि मारा गया आतंकवादी 2018 में शोपियां के जेनापुरा में हुए हमले सहित कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था. जेनापुरा में हुए हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे.
उन्होंने कहा कि पुलवामा के उजरमपाथरी गांव में एक आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में एक गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने 14 दिसंबर और 15 दिसंबर की दरम्यानी रात में इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान कहा, ‘तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही आतंकवादी की मौजूदगी का पता चला, उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. उसने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.’
ये भी पढ़ें : कोविड टास्क फोर्स के चीफ बोले- कोरोना के खिलाफ अप्रभावी हो सकती हैं मौजूदा वैक्सीन
ये भी पढ़ें : जेल में बंद बेटे पर सवाल पूछा तो पत्रकारों पर भड़के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा, कहा- ‘चोर…’
सुरक्षा बलों पर हमले समेत कई आतंकवादी अपराध मामलों में था शामिल
इसमें कहा गया है कि मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का एक सदस्य मारा गया, जिसकी पहचान शोपियां के हेफ-श्रीमल निवासी फिरोज अहमद डार के रूप में हुई है. बयान में कहा गया है, ‘पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए आतंकवादी को ‘ए+’ श्रेणी में रखा गया था और वह सुरक्षा बलों पर हमले और आम नागरिकों पर अत्याचार सहित कई आतंकवादी अपराध मामलों में शामिल समूहों का हिस्सा था.’ इसमें कहा गया है कि डार 2017 से सक्रिय था.
आतंकवादी के कब्जे से एक ए के राइफल और तीन मैगजीन सहित गोला-बारूद जब्त
मारा गया आतंकवादी फरवरी, 2019 में एक लड़की इशरत मुनीर की हत्या में भी शामिल था. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि डार एक गैर-स्थानीय मजदूर, पंजाब के फाजिला निवासी चरणजीत की हत्या में शामिल था. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी के कब्जे से एक ए के राइफल और तीन मैगजीन सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Hizbul Mujahideen, Jammu and kashmir, Pulwama, Terrorist
[ad_2]
Source link