सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को पहुंचाइए अस्पताल, सरकार देगी बड़ा नकद इनाम
[ad_1]
नई दिल्ली. अक्सर सड़क हादसे (Road Accident) में घायल हुए लोगों को दूसरे लोग पुलिस के डर से अस्पताल (Hospital) नहीं पहुंचाते हैं. ऐसे में बिना इलाज के उनकी मौत हो जाती है. लेकिन अब सरकार लोगों के मन से ये डर निकालकर उन्हें ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रेरित कर रही है. इसके तहत सड़क मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को गंभीर चोट लगने के एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों के लिए एक योजना शुरू की है. इस योजना के तहत उन्हें 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और परिवहन सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि यह योजना 15 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी होगी. मंत्रालय ने सोमवार को ‘नेक मददगार को पुरस्कार देने की योजना’ के लिए दिशानिर्देश जारी किए.
मंत्रालय ने कहा कि इस योजना का मकसद आपातकालीन स्थिति में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए आम जनता को प्रेरित करना है. नकद पुरस्कार के साथ एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि इस पुरस्कार के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर 10 सबसे नेक मददगारों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
मंत्रालय की ओर से एक वेब पोर्टल भी शुरू किया गया है. इसमें जिला प्रशासन की ओर से हर महीने घायलों की मदद करने वाले लोगों की पूरी जानकारी अपलोड की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस और अस्पताल प्रशासन भी इस जानकारी को अपलोड कर सकेंगे.
सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से घायलों की मदद करने वाले लोगों को पहले ही पुलिस की कार्यवाही से बचने की छूट दी हुई है. इसके अनुसार पुलिस और अस्पताल प्रशासन ऐसे लोगों पर उनकी पहचान, पता या अन्य जानकारी देने का दबाव नहीं डाल सकते. इसके साथ ही पुलिस उन्हें थाने में नहीं बुला सकती. वहीं उन्हें किसी मामले में गवाह बना सकती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link