राष्ट्रीय

6जी में Internet Speed कितनी तेज होती है? किन देशों में है ये तकनीक, जानिए

[ad_1]

नई दिल्ली. देश में टेलीकॉम कंपनियां इस वक्त 5जी नेटवर्क (5G Network Speed) का ट्रायल कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि अगले साल तक भारत में 5जी टेक्नोलॉजी (5G Network Technology) लॉन्च हो सकती है. हालांकि खबरें ये भी हैं कि जल्द ही 6जी टेक्नोलॉजी की शुरुआत भी हो सकती है. कहा जा रहा है कि भारत में 6जी टेक्नोलॉजी की तैयारी शुरू हो गई है. खबरों के मुताबिक 6जी की इंटरनेट स्पीड (6G Internet Speed) 5जी के मुकाबले 50 गुना ज्यादा होगी. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने 6जी नेटवर्क की तैयारी कर दी है. टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने इसकी जिम्मेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी C-DoT को दी है.

सरकार ने C-DoT से कहा है कि वह 6जी तकनीक से जुड़े सभी तकनीकी पहलुओं पर विचार विमर्श करे. टेलीकॉम सचिव के. राजारमन ने कहा कि 6जी से जुड़े सभी तकनीकी पहलुओं पर विचार किया जाना चाहिए ताकि 6जी तकनीक को वर्ल्डवाइड मार्केट के साथ भारत में भी एक साथ लॉन्च किया जा सके. बता दें कि भारत में अभी 5जी तकनीक का ट्रायल चल रहा है, जबकि साउथ कोरिया, चीन और अमेरिका में 5जी को 2019 में लॉन्च कर दिया गया था.

किन देशों में हो 6जी तकनीक
बता दें कि दुनिया भर की कई बड़ी कंपनियां 6जी नेटवर्क पर काम कर रही हैं. जैसेकि सैमसंग, एलजी और हुवैई ने 6जी तकनीक पर काम करना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि 6जी नेटवर्क को 2028-30 तक दुनिया भर में लॉन्च किया जा सकता है. यही वजह है कि भारत ने 6जी नेटवर्क की तैयारी शुरू कर दी है.

कितनी है 5जी नेटवर्क की स्पीड
5जी नेटवर्क की बात करें तो इसमें डाटा डाउनलोडिंग स्पीड 20जीबीपीएस के बराबर मिलेगी. दूसरी ओर भारत में 5जी नेटवर्क के ट्रायल के दौरान डाटा डाउनलोड की स्पीड 3.7 जीबीपीएस पहुंच गई है. देश की तीन कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन और जिओ ने 5जी नेटवर्क के ट्रायल में 3 जीबीपीएस की डाटा डाउनलोड स्पीड हासिल की है.

कितनी रहेगी 6G तकनीक की स्पीड
वहीं दूसरी ओर 6जी नेटवर्क में डाटा डाउनलोड की स्पीड 1000 जीबीपीएस तक पहुंच सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलजी ने 6जी ट्रायल शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने जर्मनी के बर्लिन में 6जी नेटवर्क का ट्रायल शुरू किया है. जानकारी के मुताबिक इस ट्रायल के दौरान 100 मीटर की दूरी पर डाटा को Sent कर रिसीव किया गया. इस टेस्टिंग को सफल करार दिया गया है. 6जी नेटवर्क में आप 6जीबी की मूवी को मात्र 51 सेकेंड में 1000 मेगाबाइट्स प्रति सेकेंड के हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं.

कब लॉन्च होगी 6जी नेटवर्क तकनीक
1. 6जी नेटवर्क 5जी नेटवर्क के मुकाबले 15 गुणा ज्यादा तेज होगी.
2. जापान में 6जी नेटवर्क के 2030 तक लॉन्च होने की उम्मीद है.
3. जापान के अलावा दक्षिण कोरिया, चीन और फिनलैंड भी 6जी नेटवर्क की तैयारी कर रहे हैं.
4. वहीं भारत में भी अब 6जी नेटवर्क लाने की तैयारी शुरू हो गई है.

5. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपियन यूनियन ने 6जी नेटवर्क के लिए बड़े पैमाने पर फंड जारी किया है.

Tags: 6G, 6g Internet speed, Airtel, Jio



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *