अगर गोपीनाथ मुंडे जीवित होते तो महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीति कुछ और होती, संजय राउत ने ऐसा क्यों कहा
[ad_1]
मुंबई. शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे (Gopinath Munde) जीवित होते तो महाराष्ट्र का मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य कुछ और होता. दिवंगत मुंडे और प्रमोद महाजन को शिवसेना और भाजपा (Shiv Sena & BJP) के बीच गठबंधन के वास्तुकार के रूप में माना जाता था, जिसने 1995 में महाराष्ट्र में अपनी पहली संयुक्त सरकार बनाई थी. मुंडे ने 1995-1999 में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का पद संभाला था.
राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘‘गोपीनाथ मुंडे ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी कि शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन न केवल जारी रहे, बल्कि मजबूत बना रहे. भाजपा में मुंडे के कद का कोई नेता नहीं है जिसके साथ कोई बातचीत कर सके. वह राज्य की राजनीति और शिवसेना को बहुत अच्छी तरह समझते थे.’’
पंकजा मुंडे ने दिया जवाब
मुंडे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) दोनों का जन्मदिन 12 दिसंबर को होता है. राउत की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुंडे की बेटी और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा, “यहां तक कि मुझे भी लगता है कि बालासाहेब ठाकरे और मुंडे जी आसपास होते, तो राजनीतिक परिदृश्य अलग होता. कोई भविष्य में इसके बारे में सकारात्मक सोच सकता है.”
मुंडे का जून 2014 में दिल्ली में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था. शरद पवार के बारे में राउत ने कहा कि देश में वैकल्पिक विपक्षी गठबंधन बनाने संबंधी कार्य में पवार की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत में रक्षा और कृषि क्षेत्रों में पवार का योगदान बहुत बड़ा है. पवार के बिना महा विकास आघाड़ी (एमवीए) प्रयोग संभव नहीं होता.’’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: BJP, Sanjay raut, Shiv sena
[ad_2]
Source link