उत्तराखंड

IMA ने किया बदलाव, इस बार सादगी से होगी POP, CDS बिपिन रावत की अखरेगी कमी

[ad_1]

देहरादून. आईएमए में इसइबार स्वर्णिम विजय वर्ष के तौर पर पीओपी को करने की तैयारी थी. लेकिन कून्नूर हेलिकॉप्टर हादसे ने देश को झकझोर दिया है. ऐसे में देश को फौजी देने वाली संस्था आईएमए ने सादगी के साथ पासिंग आउट परेड को करने का फैसला लिया है. जैसे ही सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 अधिकारियों के शहादत की ख़बर मिली, इंडियन मिलिट्री एकेडमी ने पहले कमांडेड परेड के साथ साथ मल्टी एक्टिविटी कार्यक्रमों को कैन्सिल करने का फैसला लिया. अब पासिंग ऑउट परेड भी सादगी के साथ आयोजित होगी. इस बार राष्ट्रपति रामनाथ कोंविंद बतौर रिवूयिंग ऑफिसर परेड की सलामी लेंगे साथ ही अपने प्रायोजित समय पर ही परेड आयोजित होगी, जिसमें गवर्नर भी शामिल होंगे.

387 जेंटलमैन कैडेट होंगे पासऑउट
इस पासिंग आउट परेड में के जरिए कुल 387 कैडेट पासआउस होंगे. इसमें से देश को 319 ऑफिसर मिलेंगे जबकि 68 विदेशी कैडेट्स होंगे. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, निरीक्षण अधिकारी, गवर्नर और सीएम भी आईएमए पीओपी में होंगे. इकसे अलावा परिजनों को भी पीओपी में शामिल होने की अनुमति होगी. पहले आयोजन को भव्य करने की तैयारी थी लेकिन अचानक हुए हादसे के बादद इसे सादगी के साथ आयोजित किया जाएगा.

सेना का हिस्सा रह चुके मेजर हरिसिंह, गढ़वाल रे​जीमेंट के अनुसार कोई भी हादसा फौजी के हौंसलों को डिगा नहीं सकता. आईएमए से पासऑउट होना एक कैडेट का सपना होता है. बहरहाल आईएमए की पासिंग ऑउट परेड में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की कमी सभी को खलेगी लेकिन इतना जरूर है कि शनिवार को पासऑउट होने वाले हर फौजी का जज्बा उनके तरह चमकने का जरूर रहेगा.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Bipin Rawat, Bipin Rawat Helicopter Crash, Cds bipin rawat death, Dehradun news, IMA, Passing Out Parade



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *