राष्ट्रीय

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए 5 मध्य एशियाई देशों को भारत ने भेजा न्योता

[ad_1]

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम 2022 (Republic Day 2022) के लिए भारत ने सभी पांच मध्य एशियाई (5 Central Asian Countries) देशों को न्योता भेजा है. दिल्ली की तरफ से 26 जनवरी (26 January Celebrations) के कार्यक्रम के लिए उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता भेजा गया है. एक शीर्ष सूत्र के मुताबिक-मध्य एशियाई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को औपचारिक न्योता भेज दिया गया है, अब उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है.

समचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद 2015 में नरेंद्र मोदी ने इन सभी देशों की यात्रा की थी. इन सभी देशों को गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित करना भारत की मध्य एशिया नीति को भी प्रदर्शित करता है. इन पांचों के देशों के साथ भारत के संबंध न सिर्फ काफी पुराने हैं बल्कि सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनयिक रूप से भी काफी अहम हैं.

अफगानिस्तान विवाद के मद्देनजर महत्वपूर्ण हैं ये सभी देश
मध्य एशियाई देश भौगोलिक तौर पर जमीनी सीमा से घिरे हुए हैं. भारत ने इन देशों के लिए चाबहार बंदरगाह के जरिए बेहतर समुद्री कनेक्टिविटी वकालत की है. इसके अलावा इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बुलाया जाना अफगानिस्तान की स्थितियों के हिसाब से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मध्य एशियाई देशों को भारत के न्योते से अन्य पड़ोसी देशों को भी मजबूत संदेश जाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=GRUM3P-feGY

अफगानिस्तान पर महत्वपूर्ण बैठकों का हिस्सा रह चुके हैं ये देश
इससे पहले अफगानिस्तान के मुद्दे पर भी मध्य एशियाई देश महत्वपूर्ण बैठकों का हिस्सा रह चुके हैं. इन सभी देशों ने अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के लिए तालिबान से उचित कदम उठाने की बार-बार अपील की है. भविष्य में अफगानिस्तान में शांति के लिए इन सभी देशों का महत्वपूर्ण रोल रहने वाला है.

Tags: 26 January Parade, Narendra modi



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *