राष्ट्रीय

भारत ने 31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को किया स्थगित, जानें क्या बोला DGCA

[ad_1]

नई दिल्ली. भारत ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों (International Passenger Flights) पर 31 जनवरी तक स्थगन बढ़ा (Extended Suspension) दिया है. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस बात की जानकारी दी है. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Varinat) पर बढ़ती चिंताओं के बीच DGCA ने एक दिसंबर को फैसला किया था कि 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं शुरू की जाएंगी.

बता दें नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 26 नवंबर को आदेश जारी कर कहा था कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से सामान्य रूप से संचालित होंगी. लेकिन दुनिया भर में लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के खौफ के चलते भारत सरकार ने अपने फैसले को टाल दिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संशोधित दिशा-निर्देशों के मुताबिक, जोखिम श्रेणी वाले देशों से आने वाले या उन देशों से होकर भारत पहुंचने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है. साथ ही तब तक यात्री को हवाई अड्डा छोड़ने या कनेक्टिंग उड़ान में सवार होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक नमूने की जांच के नतीजे प्राप्त नहीं हो जाते.

मंत्रालय ने कहा था कि ‘जोखिम’ श्रेणी वाले देशों के अलावा अन्य देशों से आने वाले लोगों को हवाई अड्डे से जाने की अनुमति रहेगी, हालांकि ऐसे यात्रियों को भी 14 दिन तक स्वयं अपने स्वास्थ्य की निगरानी करनी होगी.

गौरतलब है कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च, 2020 से ही बंद हैं. हालांकि, पिछले साल जुलाई से करीब 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk