राष्ट्रीय

55 साल पुराने विमान हादसे के मलवे से मिले ‘भारतीय रत्नों’ की लगेगी प्रदर्शनी, आल्प की पहाड़ियों में दबा था ये छोटा डब्बा

[ad_1]

नई दिल्ली. आज से करीब 55 साल पहले पहले 24 जनवरी 1966 को एक विमान हादसा (Air India Plane Crash) हुआ था. एयर इंडिया की इस फ्लाइट में सवार सभी 177 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में भारत के मशहूर वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा भी सवार थे. ये दुर्घटना मोंट ब्लांक में आल्प्स के पहाड़ियों (Alps Mountain) में हुई थी. करीब 50 साल बाद यानी साल 2013 में इसके मलवे के हिस्से से फ्रांस के एक पर्वतारोही को रत्नों और आभूषणों वाला एक बॉक्स मिला था. इस पर मेड इन इंडिया लिखा था. उन्हें ये बॉक्स उन्हें ग्लेशियर पर चढ़ते हुए मिला था. अब इसे एक प्रदर्शनी में रखा जाएगा.

अगले रविवार यानी 19 दिसंबर को फ्रांसीसी रिसॉर्ट क्षेत्र, शैमॉनिक्स की नगर पालिका में भारत के इन रत्नों को प्रदर्शित किया जाएगा. शैमॉनिक्स शहर के अधिकारियों ने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि नगर पालिका के रत्नों का हिस्सा शैमॉनिक्स क्रिस्टल संग्रहालय में रखा जाएगा. शैमॉनिक्स के मेयर एरिक फोरनियर ने ईमानदारी दिखाने के लिए पर्वतारोही की तारीफ की.

क्या है इस डब्बे में
लगभग 1.28 करोड़ रुपये मूल्य के पन्ना, नीलम और माणिक के साथ धातु का डिब्बा एयर इंडिया फ्लाइट 101 के मलबे में मिला था. बॉक्स पर एयर इंडिया का लोगो था. बॉक्स की खोज के बाद, अधिकारियों ने इसके मालिकों का पता लगाने की कोशिश की. लेकिन कामयाबी न मिलने के बाद इसे तलाशने वाले पर्वतारोही और शैमॉनिक्स की नगर पालिका के बीच बांटने का फैसला लिया.

ऐसे किया गया बंटवार
फेसबुक पोस्ट के मुताबिक दो रत्न विज्ञान विशेषज्ञों ने रत्नों को दो समान भागों में विभाजित किया है. एक आधा हिस्सा पर्वतारोही को दिया गया.पर्वतारोही ने कहा है कि वो कुछ रत्नों को बेच कर अपने अपार्टमेंट को रिनोवेट करेगा. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ईमानदार होने और बॉक्स को रखने के बजाय पुलिस को सौंपने का अफसोस नहीं है.

Tags: Air india, France



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk