लखीमपुर कांड के लिए SIT गठित, 48 घंटे में न्यायिक कमेटी भी शुरू करेगी जांच
[ad_1]
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने लखीमपुर कांड (Lakhimpur Ruckus) के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार एसआईटी में 6 सदस्यों की टीम लखीमपुर कांड की पूरी जांच करेगी. इसके साथ ही खबर है कि लखीमपुर खीरी मामले में न्यायिक जांच कमेटी (Judicial Committee) का कल गठन होगा. 48 घंटे में न्यायिक कमेटी जांच शुरू करेगी.
वहीं एसआईटी की तरफ से मामले में आईजी रेंज, लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को इस केस में नामजद आरोपी बनाया गया है.
बता दें लखीमपुर मामले में दर्ज एफआईआर की कॉपी न्यूज 18 के पास है. आशीष मिश्रा उर्फ मोनू पर ये एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें 15 से 20 अज्ञात व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया है. एफआईआर में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा पर साज़िश रचने का आरोप लगाया गया है. वहीं हत्या (302)के साथ-साथ दुर्घटना में मौत (304a) की धारा भी लगाई गई है.
इसके अलावा एफआईआर में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के वायरल वीडियो का भी जिक्र किया गया है. वायरल वीडियो पर भारत सरकार की ओर से अजय मिश्रा पर कोई कार्यवाही न करने का भी जिक्र है. आरोप लगाया गया है कि गृह राज्य मंत्री और उनके पुत्र पर सुनियोजित तरीके से साजिश रचकर घटना की गई. एफआईआर के मुताबिक घटना के दिन आशीष मिश्रा उर्फ मोनू अपनी थार गाड़ी में बाईं तरफ बैठा था.
इनपुट: अनामिका सिंह/अजीत सिंह
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link