केरल: भारी बारिश के चलते सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर एक दिन के लिए बंद
[ad_1]
सबरीमला. लगातार भारी बारिश के चलते सबरीमला (Sabarimala Pilgrimage ) स्थित भगवान अयप्पा मंदिर को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. यहां पम्बा सहित कई नदियां खतरे के निशान को पार कर गई है. ये आदेश पथानामथिट्टा जिला प्रशासन ने शुक्रवार को जारी किया. जिला प्रशासन ने कहा कि पवित्र नदी मानी जाने वाली पम्बा उफान पर है. पम्बा डैम को लेकर भी रेड अलर्ट जारी किया गया है.
प्रशासन ने कहा कि कक्की-अनाथोड जलाशय के लिए भी रेड अलर्ट की स्थिति जारी कर दी गई है. जिला कलेक्टर दिव्या एस अय्यर द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है, ‘तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, ये घोषित किया जाता है कि कल (20-11-2021) पम्बा और सबरीमाला की तीर्थयात्रा प्रतिबंधित है.’
लोगों को परेशानी
उन्होंने कहा कि जिन तीर्थयात्रियों ने दर्शन के लिए स्लॉट बुक किया है, उन्हें मौसम बेहतर होने पर निकटतम संभावित स्लॉट में ‘दर्शन’ का मौक दिया जाएगा. खराब मौसम और कोविड -19 की स्थिति को देखते हुए, सैकड़ों भक्त अयप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए पहाड़ियों पर ट्रेकिंग कर रहे हैं. दो महीने के वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कु तीर्थयात्रा सीजन के लिए मंदिर को 16 नवंबर को खोला गया था.
ये भी पढ़ें:– Explained: किसानों, सरकार, विपक्ष और पीएम के लिए कृषि कानून निरस्त करने का क्या है मतलब
इसी हफ्ते खुला था मंदिर
इसी हफ्ते प्रधान पुजारी के. महेश मोहनरारु की उपस्थिति में सोमवार को निवर्तमान पुजारी वी के जयराज पाटिल ने मंदिर का गर्भगृह खोला. सरकार के सूत्रों के अनुसार, कोविड के मद्देनजर सरकार ने इस बार ‘वर्चुअल’ कतार व्यवस्था के जरिये प्रतिदिन केवल 30 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति दी है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश
बता दें कि बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने से दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. पुडुचेरी में मूसलाधार बारिश के कारण बृहस्पतिवार से जनजीवन बाधित है. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी ने जलभराव का सामना कर रहे इलाकों का दौरा किया और लोगों की दिक्कतों को कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link