जानें दिल्ली में कोरोना की संभावित लहर और Omicron Variant से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार की तैयारियों के बारे में
[ad_1]
नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) से निपटने के लिए एक्शन में आ गई है. कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुट गई है. इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 30 हजार बेड तैयार कर लिया है, जिसमें 10 हजार आईसीयू बेड शामिल हैं. साथ ही फरवरी तक और 6800 आईसीयू बेड हो तैयार जाएंगे. केजरीवाल ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर दो हफ्ते की नोटिस पर दिल्ली के हर वार्ड में 100-100 ऑक्सीजन बेड तैयार कर पाएंगे. इस तरह हमारी तैयारी 64 से 65 हजार बेड तैयार करने की है. इसके साथ ही केजरीवाल ने बताया कि ऑक्सीजन प्रबंधन के लिए सभी टैंक में टेलीमेट्री डिवाइस लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि रियल टाइम पर उपलब्ध ऑक्सीजन की जानकारी मिलती रहे.
बता दें कि दिल्ली में अब तक 93 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज और 57 फीसदी लोगों ने दूसरी डोज लगवा लिया है. साथ ही नए वेरिएंट ओमिक्रोन से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा भी लिया जा रहा है. दिल्ली सरकार कोरोना की संभावित नए वैरिएंट को लेकर बेहद गंभीर है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं कोरोना के नए वैरिएंट से दिल्ली वासियों को सुरक्षित रखने को लेकर की जा रही तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की.
अरविंद केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. (फाइल फोटो)
कोरोना की संभावित लहर को ऐसे रोकेगी दिल्ली सरकार
इस समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से कोरोना की वर्तमान स्थिति, टेस्टिंग और रोकथाम के उपाय, कोविड-19 बेड में वृद्धि, कोविड प्रबंधन के लिए लोगों की ट्रेनिंग, कोविड-19 के लिए दवाओं की खरीद, होम आइसोलेशन व 1031 हेल्पलाइन, ऑक्सीजन, वैक्सीनेशन, जीनोम सिक्वेंसिंग, आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों की जांच की तैयारी समेत सभी बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा की. समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव और सभी जिलाधिकारियों समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
केजरीवाल सरकार ने उठाए ये बड़े कदम
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना के ऑमिक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए आज सभी विभागों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायज़ा लिया. आईसीयू बेड्स से लेकर ऑक्सीजन और दवाईयों से लेकर वैक्सीनेशन तक युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं. आप सभी कोरोना से बचकर रहें, अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें.’
30 हजार ऑक्सीजन बेड में से 10 हजार आईसीयू बेड हैं, फरवरी तक और 6800 आईसीयू बेड तैयार हो जाएंगे. (File photo)
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को अब 4 लाख के अलावा भी मिलेंगे 50 हजार रुपये
हर परिस्थिति से निपटने के लिए ये प्लान तैयार
– 30 हजार ऑक्सीजन बेड में से 10 हजार आईसीयू बेड हैं, फरवरी तक और 6800 आईसीयू बेड तैयार हो जाएंगे.
– जरूरत पड़ने पर दो हफ्ते की नोटिस पर दिल्ली के हर वार्ड में 100-100 ऑक्सीजन बेड तैयार किए जाएंगे.
– 32 किस्म की दवाइयों को दो महीने का बफर स्टॉक ऑर्डर दिया जा चुका है, ताकि दवाइयों की कमी न पड़े.
-442 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भंडारण की अतिरिक्त क्षमता बना ली है और 121 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भी बननी चालू हो गई है.
– ऑक्सीजन के प्रबंधन के लिए सभी टैंक में टेलीमेट्री डिवाइस लगाने के निर्देश, ताकि रियल टाइम पर उपलब्ध ऑक्सीजन की जानकारी मिलती रहे.
– दिल्ली सरकार ने दो बॉटलिंग प्लांट्स लगाया है, अब दिल्ली में प्रतिदिन 2900 सिलेंडर भरे जा सकेंगे.
– दिल्ली में 93 फीसद लोग वैक्सीन की पहली डोज और 57 फीसद लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं.
– जिन लोगों ने अभी दूसरी डोज नहीं लगवाई है, वे आगे आकर दूसरी डोज जल्द लगवा लें.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Chief Minister Arvind Kejriwal, Corona Cases in Delhi, Delhi Government, Omicron, Omicron variant
[ad_2]
Source link